नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को नेपाल के अपने समकक्ष शेर बहादुर देउबा से टेलीफोन पर बात की और बाढ़ की स्थिति से निपटने में भारत की ओर से हर संभव मदद देने की पेशकश की. नेपाल में बड़े पैमाने पर बाढ़ और भूस्खलन की वजह से करीब 120 लोगों की मौत हो गई है और 35 लोग लापता है . भारी बारिश की वजह से वहां 60 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, ‘‘ प्रधानमंत्री ने हाल में आई भारी बाढ़ में लोगों के मारे जाने पर शोक प्रकट किया और इस स्थिति से निपटने में हर संभव राहत सहायता प्रदान करने की बात कही. ’’