(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi का 'फ्री रेवड़ी कल्चर' को लेकर तंज, कहा- ये देश विकास के लिए नुकसानदायक, जानें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें
PM Modi on Free Revadi: पीएम नरेंद्र मोदी ने उन सियासी दलों पर निशाना साधा जिन्होंने चुनावी घोषणाओं में देश की जनता को मुफ्त की चीजों का लालच देकर वोट हासिल करने की साजिश की है.
PM Narendra Modi Slams Freebie Culture: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narnedra Modi) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश (UP) के जालौन (Jalaun) में फोर-लेन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन किया. ये एक्सप्रेस वे चित्रकूट (Chitrakoot) को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे (Lucknow-Agra Expressway) से जोड़ेगा. फरवरी 2020 में इस एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया गया था. पीएम मोदी (PM Modi) ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में उन सियासी दलों (Political Parties) पर निशाना साधा जिन्होंने मुफ्त की रेवड़ियों का ऐलान कर वोट लेने का सहारा लिया. पीएम मोदी ने कहा, मुफ्त की रेवड़ियां बांटने का अभ्यास देश के विकास के लिए हानिकारक है.
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने उन सियासी दलों पर निशाना साधा जिन्होंने चुनावी घोषणाओं में देश की जनता को मुफ्त की चीजों का लालच देकर वोट हासिल करने की साजिश की है. उन्होंने नाम लिए बिना कहा, 'हमें देश की रेवड़ी कल्चर को हटाना है. रेवड़ी बांटने वाले कभी विकास के कार्यों जैसे रोड नेटवर्क, रेल नेटवर्क का निर्माण नहीं करा सकते. ये अस्पताल, स्कूल और गरीबों को घर नहीं बनवा सकते.' पीएम मोदी ने युवाओं से इस पर विशेष रूप से काम करने की बात कही और कहा कि ये रेवड़ी कल्चर आने वाली पीढ़ियों के लिए घातक साबित होगा. आइए आपको बताते हैं पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें जो उन्होंने इस दौरा कही
PM ने बुंदेलखंडी भाषा में किया अभिनंदन
PM मोदी ने बुंदेलखंड की जनता का वहां की स्थानीय भाषा में अभिनंदन करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने बुंदेलखंडी भाषा में लोगों से इस एक्सप्रेसवे की खूबियों के बारे में बताया. पीएम ने एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के दौरान अपने संबोधन में बुंदेलखंड वासियों को बधाई दी.
पुरानी सोच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहे हैं हम: पीएम मोदी
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कहा पहले सिर्फ शहरों में ही विकास के कार्य होते थे ये मोदी युग है ये योगी युग है इन सब पुरानी बातों को छोड़कर अब हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. हम छोटे शहरों को कनेक्टिविटी से जोड़ रहे हैं। पीएम मोदी ने, बुंदेलखंड के साथ-साथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के रूट का जिक्र किया। गंगा एक्सप्रेसवे का भी जिक्र किया।
रेवड़ी कल्चर पर नाम लिए बिना बोला हमला
पीएम मोदी ने कहा हमें इस रेवड़ी कल्चर से सावधान रहना होगा. रेवड़ी कल्चर वाले कभी आपके लिए नए एक्सप्रेसवे नहीं बनाएंगे, नए एयरपोर्ट या डिफेंस कॉरिडोर नहीं बनाएंगे. ऐसे लोगों को लगता है कि मुफ्त की रेवड़ी के बदले उन्होंने जनता जनार्दन को खरीद लिया है.
ये डबल इंजन की सरकार है, शॉर्टकट नहीं अपनाती
पीएम मोदी ने कहा ये डबल इंजन की सरकार है जो शॉर्टकट अपनाने में भरोसा नहीं रखती है बल्कि काम करने में विश्वास रखती है. हम सबको मिलकर इस रेवड़ी सरकार को देश की राजनीति से हटा देना है. हमारी डबल इंजन की सरकार दिन रात मेहनत करके राज्य के भविष्य को बेहतर बनाने में जुटी है. ये रेवड़ियां बांटने में विश्वास नहीं रखती.
कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बोले पीएम मोदी
जालौन में एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पूर्व की सरकारों में कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाया. सीएम योगी ने और केंद्र सरकार के प्रयासों के बाद यूपी में जो पिछले कई वर्षों से बड़ी शिकायत थी कनेक्टिविटी और कानून व्यवस्था की वो दोनों ही अब सुधार पर हैं. इसके लिए केंद्र सरकार और सीएम योगी का प्रयास सराहनीय है.
21वीं सदी के इंफ्रास्ट्रक्चर की तैयारी में जुटे हैं हम: मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि विकास के लिए इरादा और मर्यादा सबसे ज्यादा जरूरी होती है. उन्होंने कहा, हमने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, काशी कॉरिडोर और अब बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के काम को पूरी मर्यादा के साथ किया है. इस एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद अब चित्रकूट की दिल्ली से दूरी 3-4 घंटे कम हो गई है. वहीं इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है. पीएम मोदी ने कहा, मैं योगी जी और उनकी टीम को इस काम के लिए धन्यवाद देता हूं.
नए संकल्पों के साथ अब बढ़ेगी यूपी की रफ्तार
पीएम मोदी ने कहा, उत्तर प्रदेश अब नए संकल्पों के साथ तेज रफ्तार से दौड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यही सबका साथ है, सबका विकास है. कोई पीछे न छूटे, सब मिलकर काम करें, इसी दिशा में डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है. पीएम मोदी ने बताया कि यूपी के छोटे-छोटे जिलों को अब हवाई सेवाओं से जोड़े जाने के लिए तेजी से काम जारी है.
डबल इंजन की सरकार के पीएम ने बताए फायदे
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने यूपी में डबल इंजन की सरकार के फायदे भी गिनवाएं. पीएम मोदी ने कहा, 'डबल इंजन की सरकार में आज यूपी जिस तरह आधुनिक हो रहा है, ये अभूतपूर्व है. 'यूपी में सरयू नहर परियोजना को पूरा होने में 40 साल लगे, यूपी में गोरखपुर फर्टिलाइजर प्लांट 30 साल से बंद बड़ा था, यूपी में अर्जुन डैम परियोजना को पूरा होने में 12 साल लगे इन सब कामो को पूरा करने में इस डबल इंजन सरकार का बड़ा योगदान है.
हमने किया मर्यादा का पालन: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमने अपनी सरकार में सही मर्यादा का पालन किया है इसके तमाम उदाहरण यूपी में आपको दिखाई दे जाएंगे. पीएम ने बताया, काशी में विश्वनाथ धाम के सुंदरीकरण का काम इसी सरकार ने शुरू किया और पूरा भी किया. गोरखपुर एम्स का शिलान्यास भी हमारी सरकार ने किया और उसका लोकार्पण भी हमारी सरकार में हुआ. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का शिलान्यास और लोकार्पण दोनों हमारी सरकार में हुआ. पीएम ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे भी इसी का उदाहरण है. ये अगले साल फरवरी में पूरा होना था लेकिन ये 7-8 महीने पहले ही आपकी सेवा के लिए तैयार है.
'यूपी देश के अच्छे से अच्छे राज्य को पीछे छोड़ा'
पीएम मोदी (PM Modi) ने बताया कि जिस उत्तर प्रदेश (UP) में अमेठी (Amethi) रायफल कारखाना (Rifle Factory) सिर्फ एक बोर्ड लगाकर पड़ा हुआ था. जिस उत्तर प्रदेश में रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री (Rai Bareli Rail Coach Factory), सिर्फ डिब्बों का रंग-रोगन करके काम चला रही थी. उस यूपी में अब इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) पर इतनी गंभीरता से काम हो रहा है, कि उसने अच्छे-अच्छे राज्यों को भी पीछे छोड़ दिया है.'
यह भी पढ़ेंः