Union Council of Ministers Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जुलाई को केंद्रीय मंत्रिपरिषद (Union Of Council) की मीटिंग बुलाई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि ये मीटिंग दिल्ली के प्रगति मैदान के कन्वेंशन सेंटर में होगी, जहां सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन भी होना है. 


बैठक ऐसे समय हो रही है जब बुधवार (28 जून) को ही पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मीटिंग की थी. माना जा रहा है कि इसमें सरकार और बीजेपी संगठन में बदलाव को लेकर चर्चा हुई थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी की 3 जुलाई को बुलाई गई बैठक के बाद मंत्रिपरिषद में कई बदलाव हो सकते हैं. 


क्यों हुई बीजेपी की बैठक?
पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पर बुधवार को हुई बैठक में शाह, नड्डा और बीजेपी महासचिव (संगठन) बीएल संतोष शामिल हुए थे. माना जा रहा है कि इसमें इस साल के आखिर में होने वाले मध्य प्रदेश, राजस्थान छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है.


इसके अलावा 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी बात की गई है. हालांकि पीएम मोदी के साथ हुई बैठक को लेकर बीजेपी ने कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन पार्टी ने चुनावों को लेकर तैयारी तेज कर दी है.  


पहले भी हुई बैठक
पिछले कुछ दिनों में अमित शाह, नड्डा और बीजेपी महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने संगठन और राजनीतिक मुद्दों पर कई दौर की चर्चा की है. इससे पहले 6 जून को बैठक हुई थी. बता दें कि मंत्रिपरिषद की बैठक संसद के मानसून सत्र से कुछ दिनों पहले हो रही है. मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होने की संभावना है. 


ये भी पढ़ें- BJP Meeting: पीएम मोदी के आवास पर बीजेपी की हुई बैठक, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव को लेकर चर्चा