(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hot Weather: प्रचंड गर्मी की आशंका को देखते हुए पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, दिए ये निर्देश
Hot Weather Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (06 मार्च) को एक बैठक की है. इस बैठक में आने वाले महीनों में पड़ने वाली प्रचंड गर्मी पर चर्चा की गई.
PM Narendra Modi Meeting: आने वाले महीनों में प्रचंड गर्मी की आशंका को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (06 मार्च) को बैठक की. बैठक में कैबिनेट सचिव और केंद्रीय गृह सचिव के अलावा अन्य आला अधिकारी मौजूद थे. बैठक में प्रधानमंत्री को मॉनसून, गेहूं और अन्य रबी फसलों पर मौसम के प्रभाव और अन्य विषयों के बारे में जानकारी दी गई
वहीं, पीएम ने निर्देश दिया कि गर्मी में लगने वाली आग को देखते हुए सभी अस्पतालों में आग का ऑडिट किया जाए. इसके अलावा, पीएमओ ने जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने मौसम विभाग से दैनिक मौसम पूर्वानुमान इस तरह से जारी करने को कहा है जिसे आसानी से समझा और प्रसारित किया जा सके. इस बात पर भी चर्चा हुई कि टीवी न्यूज चैनल और एफएम रेडियो दैनिक मौसम पूर्वानुमान को समझाने के लिए रोजाना कुछ मिनट खर्च कर सकते हैं.
जंगल की आग से निपटने पर भी दिया जोर
पीएमओ ने कहा कि बैठक में सिंचाई जल आपूर्ति, चारा और पेयजल की निगरानी के लिए चल रहे प्रयासों की भी समीक्षा की गई. इसके अलावा प्रधानमंत्री को आवश्यक आपूर्ति की उपलब्धता और आपात स्थिति के लिए तैयारियों के संदर्भ में राज्यों और अस्पतालों के बुनियादी ढांचे की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई.
उन्होंने जंगल की आग से निपटने के लिए एक समन्वित प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया और इसे रोकने और उससे निपटने के प्रयासों के लिए प्रणालीगत परिवर्तन किए जाने की आवश्यकता जताई. प्रधानमंत्री ने जलाशयों में चारे और पानी की उपलब्धता पर नजर रखे जाने का भी निर्देश दिया. पीएमओ ने कहा कि भारतीय खाद्य निगम को प्रतिकूल मौसम की स्थिति में अनाज के भंडारण को सुनिश्चित करने के लिए तैयार करने के लिए कहा गया.