नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक हुई. इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरूण जेटली भी मौजूद हैंथे.


इतना ही नहीं बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और  विदेश सचिव विजय गोखले भी मौजूद थे. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि ये बैठक किस मुद्दे पर बुलाई गई थी. सरकार की तरफ से पहली बार राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक की तस्वीर भी जारी की गई.


मसूद को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने का विरोध नहीं करेगा पाकिस्तान- रिपोर्ट्स


बता दें कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने का विरोध नहीं करेगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूएन में फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका ने जैश के मुखिया मसूद अजहर अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव का विरोध नहीं करने का फैसला लिया है.


इतना ही नहीं खबर यह भी है कि पाकिस्तान मसूद और उसके आतंकी संगठन पर कार्रवाई भी कर सकता है.


मसूद अजहर के मारे जाने की खबर


न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के सरगना और पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड मसूद अजहर के मारे जाने की खबर है. मसूद अजहर को किडनी की बीमारी है. कहा ये भी जा रहा है कि वह भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के दौरान मारा गया. हालांकि अभी कहीं से इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.


यह भी पढ़ें-


पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड और खूंखार आतंकी मसूद अजहर के मारे जाने की खबर


अमेठी से पीएम मोदी ने मनमोहन सरकार पर साधा निशाना, कहा- इन्होंने सुरक्षाबलों की परवाह नहीं की


लालू का तंज- 'हमारे लिए पान की गुमटी पर जितने लोग इकट्ठा हो जाते हैं, उतनी ही भीड़ मोदी की रैली में पहुंची'


अभिनंदन: वीरता की विरासत निभाता वायुसेना का एक जांबाज लड़ाका


वीडियो देखें-