नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट का नाम बदलकर 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' कर लिया है. पीएम मोदी के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी अपने नाम के साथ 'चौकीदार' शब्द जोड़ लिया है. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को चौकीदार बताते हुए ट्वीट किया था कि सिर्फ वो ही नहीं बल्कि इस देश का हर नागरिक चौकीदार है.



कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी लंबे वक्त से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर राफेल की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 'चौकीदार चोर है' का नारा बुलंद किए हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कल इसके जवाब में ट्वीट कर कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी और इस मुहीम शामिल देश का हर एक नागरिक चौकीदार है.


बीते रोज पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ''आज, देश का हर नागरिक कह रहा है कि मैं भी चौकीदार हूं. पीएम ने एक हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है जिसमें लिखा है #MainBhiChowkidar.''





बता दें कि कुछ महीने पहले पीएम मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते खुद को चौकीदार बताया था. पीएम के इस बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनपर राफेल डील के बहाने तंज कसा था.


घंटी बजाओ: देखिए फुल एपिसोड