BJP Foundation Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (6 अप्रैल) को कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी संस्कृति परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद की रही है, जबकि बीजेपी की राजनीतिक संस्कृति हर देशवासी को साथ लेकर चलने की है. बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और कानून-व्यवस्था की चुनौतियों से भारत को मुक्त कराने के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार कड़े कदम उठाने को प्रतिबद्ध है.


इस मौके पर पीएम मोदी ने भगवान हनुमान और बीजेपी के बीच समानताएं बताईं और कहा कि पार्टी नि:स्वार्थ सेवा के आदर्शों में विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि आत्म संदेह को खत्म करने के बाद भगवान हनुमान की तरह ही भारत अपनी क्षमता का एहसास कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा, ''अगर हम भगवान हनुमान का पूरा जीवन देखें तो उनमें 'कर सकने वाला' की प्रवृत्ति थी जिसकी वजह से उन्हें बड़ी सफलताएं हासिल हुईं.'' बता दें कि हनुमान जयंती भी गुरुवार को मनाई जा रही है.


पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें...



  • प्रधानमंत्री मोदी ने मुफ्त राशन योजना, स्वास्थ्य बीमा और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि सामाजिक न्याय बीजेपी के लिए आस्था का विषय है. भारत को लोकतंत्र की जननी करार देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि प्रारंभ से ही बीजेपी की आस्था जनता के विवेक पर रही है और दिनों दिन वह आस्था और मजबूत होती जा रही है.

  • बीजेपी को विकास, विश्वास और नए विचार का पर्याय बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सामाजिक न्याय उनकी पार्टी की विचारधारा का आधार है. पीएम मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में बहुत सारे दलों ने सामाजिक न्याय के नाम पर राजनीति का दिखावा किया और इन दलों के मुखिया अपने परिवार का भला करते रहे.

  • विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे दलों की संस्कृति परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद की रही है.

  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस जैसी पार्टियों की संस्कृति छोटा-छोटा सोचना, छोटे सपने देखना और उससे भी कम हासिल करके खुशियां मनाना है. खुशी मतलब एक दूसरे की पीठ थपथपाना है. बीजेपी की राजनीतिक संस्कृति है बड़े सपने देखना और उससे भी ज्यादा हासिल करने के लिए जी जान से खप जाना.

  • प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों की संस्कृति में महिलाओं की चुनौतियों की परवाह ही नहीं की जाती है, जबकि बीजेपी की राजनीतिक संस्कृति महिलाओं के जीवन को आसान बनाना रही है.

  • उन्होंने 'बादशाही' मानसिकता वाले लोगों की भी आलोचना की और आरोप लगाया कि वह 2014 से ही गरीबों, पिछड़ों और वंचितों का अपमान कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मोदी ने कहा कि आज वे इतने हताश हो गए हैं कि उन्होंने खुलेआम 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' कहना शुरू कर दिया है.

  • उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने कभी नहीं सोचा था कि अनुच्छेद 370 एक दिन इतिहास बन जाएगा और वह बीजेपी के काम को पचा नहीं पा रहे हैं.

  • प्रधानमंत्री ने प्रौद्योगिकी का उपयोग करने और बीजेपी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित करने पर जोर दिया.

  • पार्टी ने अपने स्थापना दिवस से 14 अप्रैल को, बाबा साहेब डॉक्टर बीआर आंबेडकर की जयंती तक, विशेष सप्ताह मनाने का फैसला किया है. पार्टी 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले के जन्मशताब्दी- दिवस के अवसर पर अनेक स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी.

  • छह अप्रैल 1980 को बीजेपी की स्थापना हुई थी. 1984 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जहां मात्र दो सीट ही जीती थीं, वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में उसने 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी.


ये भी पढ़ें:


BJP Foundation Day Live: 'ऐसा कोई भी काम नहीं जो पवन पुत्र नहीं कर सकते', पार्टी के 44वें स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी