'पहले जनता सड़क पर आज डरे हुए भ्रष्टाचारी...', करप्शन की बात कर विपक्ष के साथ पीएम मोदी का 'खेला'
Congress Vs BJP: विपक्षी दल जांच एजेंसियों की तरफ से की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसपर पीएम मोदी ने तंज किया और 2014 से पहले की स्थिति के बारे में बताया.
PM Modi on Corruption: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात करते हुए विपक्ष को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हेडलाइंस होती थीं कि इस सेक्टर में इतने लाख करोड़ रुपये का घोटाला, भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता सड़कों पर उतरी. पीएम ने कहा, आज क्या हेडलाइन होती है? भ्रष्टाचार के मामलों में एक्शन के कारण भयभीत भ्रष्टाचारी लामबंद हुए, सड़कों पर उतरे.
18 मार्च को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पीएम मोदी ने कहा, 'मीडिया ने पहले घोटालों की खबरें दिखाकर खूब टीआरपी बटौरी थी. आज मीडिया के पास अवसर है कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई दिखाकर टीआरपी बढ़ाएं. पहले शहरों में बम ब्लास्ट की हेडलाइन होती थीं, नक्सली वारदात की हेडलाइन होती थीं. आज शांति और समृद्धि की खबरें ज्यादा आती हैं. पहले घोटाले सुर्खियां बनते थे, लेकिन अब अपने खिलाफ कार्रवाई को लेकर 'भ्रष्टाचारी' आपस में हाथ मिला रहे हैं, इसकी खबर बन रही है.'
'अलग गति और पैमाने पर काम किया'
पीएम ने कहा कि सभी सरकारों ने अपनी क्षमता के अनुसार काम किया, हम नए परिणाम चाहते थे और हमने अलग गति और पैमाने पर काम किया. नागरिकों में अब विश्वास है कि सरकार उनकी परवाह करती है. आज पूरी दुनिया भारत को लेकर विश्वास से भरी हुई है. आज भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है.
'आज भारत का अर्थतंत्र मजबूत है'
पीएम मोदी ने आज कहा, पहले पर्यावरण के नाम पर प्रोजेक्ट रोके जाने की खबर आती थी. अब कैसी खबरें आती है. पहले एयर इंडिया की बदहाली की खबरें आती थीं अब विमानों की सबसे बड़ी डील की हेडलाइन बनती है. वैश्विक संकट के बीच आज भारत का अर्थतंत्र मजबूत है, बैंकिंग सिस्टम मजबूत है, ये हमारे संस्थानों की ताकत है.
ये भी पढ़ें:
राहुल गांधी ने लंदन में दिए अपने भाषण पर दी सफाई, कहा- 'ऐसी कोई बात नहीं कि...'