प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाव हादसे पर जताया दुख, पटना कार्यक्रम स्थगित
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की राजधानी पटना में हुए नाव हादसे में हुई लोगों की मौत पर शोक प्रकट किया है. वहीं, हादसे के बाद पटना का उनका आज का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.
पटना नाव हादसा: अगर प्रशासन समय पर जागा होता तो बच सकती थीं 20 जिंदगियां!
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने बिहार में नाव हादसे में हुई लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.’’
PM expressed grief on the loss of lives caused by the boat tragedy in Bihar. He extended condolences to the bereaved families.
— PMO India (@PMOIndia) January 14, 2017
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इस हादसे के आलोक में, पटना में महात्मा गांधी सेतु के पुनर्विकास कार्य की शुरूआत पर एक कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उनके द्वारा किया जाने वाला संबोधन स्थगित कर दिया गया है.
मुआवजे का ऐलान हादसे के बाद नीतीश सरकार ने मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया. पीएम मोदी ने भी मृतक के परिजों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार मुआवजा देने का एलान किया है. नीतीश कुमार औऱ पीएम मोदी ट्विटर पर घटना पर दुख भी जताया. नाव हादसे की वजह बिहार में नीतीश की पार्टी ओर से होने वाला दही चूड़ा भोज रद्द किया गया.
हादसे में 20 लोगों की मौत
पटना में गंगा नदी में एक नाव पलटने से 24 लोग की मौत और दर्जनों लोग लापता हो गए हैं. पतंग उत्सव से लौट रहे लोगों से भरी नाव गंगा नदी में ओवरलोडिंग की वजह से पलट गई. जिस कारण ये हादसा हुआ. जानकारी के मुताबिक नाव पर 50 से 60 लोग सवार थे. चश्मदीदों के मुताबिक नाव पर 50 से 60 लोग सवार थे जिनमें से अब भी कई लोग लापता हैं. एसडीआरएफ की टीम लोगों की तलाश कर रही है. सभी पतंग उत्सव से भाग लेकर लौट रहे थे. नाव पर सवार लोगों में ज्यादातर बच्चे बताये जा रहे हैं.