पद्मश्री से सम्मानित हास्य लेखक तारक मेहता के निधन पर पीएम ने ट्वीट कर शोक जताया
नई दिल्ली: हास्य कहानियों से लोगों के दिलों को गुदगुदा देने वाले प्रसिद्ध लेखक तारह मेहता का आज निधन हो गया. पद्मश्री से सम्मानित किए जा चुके गुजराती हास्य लेखक लंबी बीमारी से ग्रसित थे. 88 साल के इस दिग्गज हास्य लेखक के निधन पर पीएम मोदी ने शोक प्रकट किया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''सुप्रसिद्ध नाटककार और हास्य लेखक तारक मेहता जी को श्रद्धांजलि। उन्होंने जीवन भर व्यंग्य और कलम का साथ नहीं छोड़ा।''
सुप्रसिद्ध नाटककार और हास्य लेखक तारक मेहता जी को श्रद्धांजलि। उन्होंने जीवन भर व्यंग्य और कलम का साथ नहीं छोड़ा। pic.twitter.com/FRRpA3raYW
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2017
पीएम मोदी ने एक और ट्वीट किया, ''मुझे तारक मेहता जी से कई बार मिलने का सौभाग्य मिला। जब उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया, तब भी उनसे मिलने का अवसर मिला।''
मुझे तारक मेहता जी से कई बार मिलने का सौभाग्य मिला। जब उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया, तब भी उनसे मिलने का अवसर मिला। — Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2017
दिग्गज हास्य लेखक के निधन पर पीएम मोदी ने लगातार कई ट्वीट किए. एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, ''तारक मेहता जी के लेखन में भारत की विविधता में एकता की झलक दिखती है । टप्पू समेत कई किरदार लोगों के दिलों में बस गये।''
तारक मेहता जी के लेखन में भारत की विविधता में एकता की झलक दिखती है । टप्पू समेत कई किरदार लोगों के दिलों में बस गये।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2017
पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी तारक मेहता के निधन पर शोक वयक्त किया. शाह ने ट्वीट किया, '' तारक मेहता के निधन से दुखी हूं. मैं उनके परिवार और उनके चाहने वालों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं''.
Deeply saddened by the sad demise of Taarak Mehta,an eminent writer &humorist. My heartfelt condolences to his family & countless followers. — Amit Shah (@AmitShah) March 1, 2017
तारक मेहता का जन्म 26 दिसम्बर 1929 को अहमदाबाद में हुआ था. लेखन के अलावा मेहता गुजराती नाट्य मंडल से भी जुड़े रहे.