नई दिल्ली: हास्य कहानियों से लोगों के दिलों को गुदगुदा देने वाले प्रसिद्ध लेखक तारह मेहता का आज निधन हो गया. पद्मश्री से सम्मानित किए जा चुके गुजराती हास्य लेखक लंबी बीमारी से ग्रसित थे. 88 साल के इस दिग्गज हास्य लेखक के निधन पर पीएम मोदी ने शोक प्रकट किया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''सुप्रसिद्ध नाटककार और हास्य लेखक तारक मेहता जी को श्रद्धांजलि। उन्होंने जीवन भर व्यंग्य और कलम का साथ नहीं छोड़ा।''
पीएम मोदी ने एक और ट्वीट किया, ''मुझे तारक मेहता जी से कई बार मिलने का सौभाग्य मिला। जब उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया, तब भी उनसे मिलने का अवसर मिला।''
दिग्गज हास्य लेखक के निधन पर पीएम मोदी ने लगातार कई ट्वीट किए. एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, ''तारक मेहता जी के लेखन में भारत की विविधता में एकता की झलक दिखती है । टप्पू समेत कई किरदार लोगों के दिलों में बस गये।''
पीएम मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी तारक मेहता के निधन पर शोक वयक्त किया. शाह ने ट्वीट किया, '' तारक मेहता के निधन से दुखी हूं. मैं उनके परिवार और उनके चाहने वालों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं''.
तारक मेहता का जन्म 26 दिसम्बर 1929 को अहमदाबाद में हुआ था. लेखन के अलावा मेहता गुजराती नाट्य मंडल से भी जुड़े रहे.