Shankaracharya Swami Swaroopanand Death: जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का रविवार को 99 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने नरसिंहपुर (Narsinghpur) के झोतेश्वर स्थित परमहंसी गंगा आश्रम में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उनकी निधन पर पीएम मोदी (PM Modi) समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने दुख जताया है.


शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट करके दुख जताया है. पीएम ने लिखा कि, "द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. शोक के इस समय में उनके अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति." 






कई केंद्रीय मंत्रियों ने जताया दुख 


केंद्रीय गृह मंत्री अमिक शाह ने ट्वीट कर लिखा कि, "द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. सनातन संस्कृति व धर्म के प्रचार-प्रसार को समर्पित उनके कार्य सदैव याद किए जाएंगे. उनके अनुयायियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें, ॐ शांति.


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वामी के निधन पर कहा कि, "सनातन के देदीप्यमान पुंज, पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर व द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती महाराज जी के देवलोकगमन का समाचार अत्यंत कष्टदाई है. उनका ब्रह्मलीन होना भारतीयता, आध्यात्म व सनातन की अपूरणीय क्षति है. भावभीनी श्रद्धांजलि."


केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर लिखा कि, "द्वारका शारदा पीठ के परम पूज्य शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के ब्रह्मलीन होने के समाचार से अत्यंत आहत हूं. उनका जाना समस्त सनातन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर पुण्यात्मा को मोक्ष प्रदान करें एवं शोकाकुल अनुयायियों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति" 


राम मंदिर के लिए लड़ी थी लड़ाई


शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती (Swami Swaroopanand Saraswati) का अंतिम संस्कार सोमवार को झोतेश्वर में ही होगा. तब तक अंतिम दर्शन के लिये देह को रखा जायेगा. कुछ दिनों पहले ही स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने अपना 99वां जन्मदिवस मनाया था. स्वामी स्वरूपानंद आजादी की लड़ाई में भाग लेकर जेल भी गए थे. साथ ही उन्होंने राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए भी लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी है. 


ये भी पढ़ें- 


Madhya Pradesh: शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का हुआ निधन, कल होगा अंतिम संस्कार


Gyanvapi Case: कल आएगा ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में फैसला, कमिश्नरेट में धारा-144 लागू, सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त