PM Modi Speech: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा भरोसा जताया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 370 सीटें और एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के सदस्यों के बयानों से उनको विश्वास हो गया है कि उसने अर्से तक विपक्ष में बैठने का संकल्प ले लिया है.
पीएम मोदी ने केंद्र में तीसरी बार एनडीए सरकार के बनने को लेकर विश्वास जताते हुए कहा कि हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल बहुत दूर नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि अब ज्यादा से ज्यादा 100-125 दिन बाकी हैं. मैं आमतौर पर आंकड़ों के चक्कर में नहीं पड़ता हूं. लेकिन मैं देश का मिजाज देख रहा हूं. वह एनडीए को 400 सीटें पार कराके रहेगा. देश बीजेपी को 370 सीटें अवश्य देगा. सदन में प्रधानमंत्री ने जब बोला 'अबकी बार' तो बीजेपी के सदस्यों ने 'चार सौ पार' का नारा लगाया.
पीएम मोदी ने गिनाईं कार्यकाल की उपलब्धियां
संसद में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद से पिछले 10 सालों में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने यह भी कहा कि हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का गवाह बनेगा. उन्होंने इस कथन को दोहराया कि ''मैं देश को अगले हजार वर्ष तक समृद्धि और सिद्धि के शीर्ष पर देखना चाहता हूं. उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन जाएगा. अगले कार्यकाल में कुछ 'बहुत बड़े फैसले' होंगे.''
भारत की विकास यात्रा को तीव्र गति मिली- हिमंत बिस्व सरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तर सुन कर एक बात तो तय है- अबकी बार 400 पार. आने वाले जनादेश पर यह विश्वास इसलिए नहीं है क्योंकि विपक्ष कमजोर है, जबकि इसीलिए है क्योंकि पिछले दशक में सैचुरेशन पर मोदी सरकार ने जो मेहनत की है, उसने भारत की विकास यात्रा को एक तीव्र गति दी है.
चार सौ के पार जनता का मूड- रविशंकर प्रसाद
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर PM मोदी के जवाब पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "प्रधानमंत्री सच्चाई बोल रहे हैं. 400 के पार तो जनता का मूड है, बीजेपी को 370 सीटें तो मिलेंगे ही... कितनी बार एक ही प्रोडक्ट को लॉन्च किया जाएगा? यहां INDIA गठबंधन टूट रहा है और वे जोड़ने निकले हैं. ऐसे प्रोडक्ट पर क्या कहा जा सकता है."
पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ- हेमा मालिनी
बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हमेशा विपक्ष के लोग बोलते रहते हैं. हमारे प्रधानमंत्री ने आज कितनी अच्छी तरह से हर बिंदु पर बताया. पूरा देश हमारे प्रधानमंत्री के साथ है... ये (370 सीट बीजेपी को 400 के पार एनडीए) चुनौती नहीं है, ऐसा ही होगा."
पियूष गोयल का दावा- कांग्रेस अध्यक्ष ने भी माना 400 पार
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मान चुके हैं कि इस बार एनडीए 400 पार. उन्होंने कहा कि जनता अब तुष्टीकरण की राजनीति नहीं चाहती है. उन्होंने कहा कि देश की दशा और दिशा में तेजी गति से परिवर्तन आए, जनता ऐसा चाहती है. वंचित, पीड़ित और गरीबों को राहत मिली है. 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं.
(पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)