नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय मूल के अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है.
बनर्जी को उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो और अमेरिका के अर्थशास्त्री माइकल क्रेमर के साथ संयुक्त रूप से नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा हुई है. उन्हें यह पुरस्कार ‘वैश्विक गरीबी उन्मूलन के लिए प्रयोगात्मक नजरिये’ के लिए मिला.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अभिजीत बनर्जी को अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में आर्थिक विज्ञान में 2019 का ‘सिवर्जेस रिक्सबैंक पुरस्कार’ से सम्मानित किए जाने पर बधाई. उन्होंने गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.”
नोबेल विजेता अभिजीत बनर्जी का बड़ा बयान, कहा- डगमगाती स्थिति में है भारतीय अर्थव्यवस्था
आर्थिक सुधार के लिए मोदी सरकार ने उठाए सबसे ज्यादा कदम: Nirmala Sitharaman