PM Modi On Ramzan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिमों के सबसे पवित्र महीने रमदान की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैं रमदान के मौके पर देश वासियों को बधाई देता हूं, और कामना करता हूं कि यह पवित्र महीना समाज में एकता और भाईचारे की भावना विकसित करे.
दिल्ली समेत देश के बाकी हिस्सों में आज से रमजान की शुरुआत हो रही है. चांदनी चौक स्थित फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने बताया था, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और तेलंगाना समेत आज से ही रमदान की शुरुआत मानी जाएगी.
कितने दिन का होता है रमदान?
इस्लाम में यह पवित्र महीना 29 या 30 दिन का होता है. महीने के दिनों की संख्या चांद दिखने पर निर्भर करती है. जामा मस्जिद के नायब इमाम सैयद शाबान बुखारी ने एक बयान में कहा था, 22 मार्च को माहे रमजान मुबारक का चांद मुल्क के किसी भी हिस्से में नजर नहीं आया, लिहाजा रमजान का महीना शुक्रवार से शुरू होता हुआ माना जाएगा.
क्यों मनाया जाता है रमजान?
बता दें कि भारत में रमजान इस साल 24 मार्च यानि आज से शुरू हो गया है. इस्लाम धर्म के मुताबिक रमजान के महीना सबसे पाक महीना माना जाता है. मुस्लिम समुदाय के लोग इस महीने में दिन की पहली नमाज (फज्र की नमाज) के बाद से रोजे से रहते हैं, मतलब कुछ भी खाते-पीते नहीं हैं. वहीं ये रोजा मगरिब की नमाज से पहले खोला जाता है. रोजे से पहले रोजादार सहरी करते हैं.
इस्लाम में क्या है रमजान का महत्व?
इस्लाम धर्म में रमजान के महीने का महत्व बताते हुए कहा गया है, इस महीने की गई इबादत से अल्लाह खुश होते हैं और रोजा रखकर मांगी गई हर दुआ कुबूल होती है. ऐसा विश्वास है, अन्य दिनों के मुकाबले रमजान में की कई इबादत का फल 70 गुना अधिक होता है. रमजान का रोजा 29 या 30 दिनों का होता है.