World Boxing Championship: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक (ब्रॉन्ज मेडल) जीतने वाले मुक्केबाज आकाश कुमार को उनकी शानदार सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी. कुमार ने 54 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता. विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारत के लिए पदक जीतने वाले वह सातवें पुरुष खिलाड़ी हैं.


पीएम मोदी ने दी बधाई


प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘शानदार प्रदर्शन आकाश. विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में प्रतिष्ठित पदक जीतने पर बहुत बधाई. यह सफलता युवा मुक्केबाजी को बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगी. भविष्य के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.’’






भारतीय बॉक्सर आकाश ने 54 किलोग्राम वर्ग में कजाकिस्तान के मखमुद सबिरखान के खिलाफ हार का सामना किया.  21 वर्षीय आकाश प्रतियोगिता में भारत के अभियान को समाप्त करने के लिए 0-5 से हार गए. फिलहाल आकाश कुमार पदक हासिल करने वाले केवल सातवें भारतीय पुरुष मुक्केबाज बन गए. उन्होंने 25,000 डॉलर की पुरस्कार राशि का भी दावा किया है.


हार के बावजूद भिवानी के रहने वाले हरियाणा के आकाश को अपनी पहली सीनियर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन पर गर्व है. आकाश ने क्वार्टर फाइनल में पूर्व ओलंपिक रजत पदक विजेता वेनेजुएला के योएल फिनोल रिवास को हराया था. भारतीय बॉक्सर आकाश ने सितंबर में फेफड़ों के संक्रमण के लिए अपनी मां को खो दिया और इस घटना से अनजान राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लिया. बॉक्सिंग की शुरुआत करने के बाद उनके पिता की एक दशक से अधिक समय पहले मृत्यु हो गई थी. फिलहाल आकाश ने कांस्य पदक जीतकर सभी भारतीयों का मान सम्मान बढ़ाया है.


Rahul Gandhi Video: जब राहुल गांधी से शख्स ने पूछा- PM बनने पर पहला फैसला क्या करेंगे, जानें उन्होंने क्या जवाब दिया