नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीरेन सिंह के मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि सिंह की टीम राज्य के विकास के लिए अथक रूप से काम करेगी.


मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘श्री एन बीरेन सिंह और उनकी टीम को शपथ लेने पर बधाई. मुझे विश्वास है कि उनकी टीम मणिपुर के विकास के लिए अथक रूप से काम करेगी.’’


 


गौरतलब है कि बीजेपी को न बहुमत मिला और न ही सबसे बड़ी पार्टी बन पाई. लेकिन बाकी दलों के साथ मिलकर बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा जुटा लिया. बीजेपी का दावा है कि कुल 32 विधायक उसके साथ हैं. बीजेपी के 21 विधायकों के अलावा नेशनल पीपुल्स पार्टी यानी एनपीपी के चार, नगा पीपुल्स फ्रंट के चार, एलजेपी के 1 और दो अन्य विधायकों के साथ बीजेपी के पास कुल 32 विधायक हैं जो बहुमत से ज्यादा है.