PM On Foundation Day of Maharashtra-Gujarat: देशभर में आज 1 मई को महाराष्ट्र और गुजरात का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. ​इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों के नागरिकों को बधाई दी और उनकी समृद्धि और प्रगति की कामना की.


प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा, महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं. राज्य की एक महान संस्कृति है और यहां के लोग मेहनती हैं. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्रीय प्रगति को समृद्ध किया है. मैं आने वाले सालों में महाराष्ट्र की निरंतर प्रगति के लिए प्रार्थना करता हूं.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के लोगों को भी स्थापना दिवस की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया कि गुजरात स्थापना दिवस की शुभकामनाएं. गुजरात ने अपनी सर्वांगीण प्रगति के साथ-साथ अपनी अनूठी संस्कृति के कारण एक पहचान बनाई है. मैं प्रार्थना करता हूं कि राज्य आने वाले समय में विकास की नई ऊंचाइयों को छूता रहे. अपने गृह राज्य के नागरिकों को प्रधानमंत्री ने गुजराती भाषा में भी बधाई दी.












दोनों राज्य बंबई प्रांत के थे हिस्सा
अलग-अलग साल एक मई के दिन ही महाराष्ट्र और गुजरात अलग-अलग राज्य के रूप में अस्तित्व में आए थे. इससे पहले, दोनों राज्य बंबई प्रांत का हिस्सा थे. दोनों राज्यों के स्थापना दिवस पर आज करीब 30 राज्यों के राजभवन कार्यक्रम आयोजित होंगे. जानकारी के मुताबिक राजभवन में मेजबानी राज्य में रहने वाले महाराष्ट्र और गुजरात मूल के लोग करेंगे. साथ ही दोनों राज्यों की संस्कृति की झलक और व्यंजन पेश किए जाएंगे. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, असम और उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों के राजभवन में 1 मई को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें


फिर हुई पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान महिला ने फूलों के साथ मोबाइल भी फेंका