नई दिल्लीः आज देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, जनसंघ के नेता नानाजी देशमुख और प्रख्‍यात गायक, संगीतकार और गीतकार भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने की घोषणा की गई है. नानाजी देशमुख और प्रख्‍यात गायक, संगीतकार और गीतकार भूपेन हजारिका को मरणोपरांत भारत रत्न पुरस्कारों देने का एलान किया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रणब मुखर्जी को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया कि प्रणब दा अपने समय के सर्वश्रेष्ठ राजनीतिज्ञों में से एक रहे हैं. उन्होंने दशकों तक देश की सेवा बिना थके और निस्वार्थ भाव से की है जिसने देश की वृद्धि पर गहरा असर डाला है. उनकी बुद्धिमत्ता और समझ के कई आयाम हैं. मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि उन्हें भारत रत्न सम्मान दिया जा रहा है.

प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न मिलने पर बोली AAP, ‘एक बार संघ की शाखा में जाओ भारत का रत्न बन जाओ’




इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि श्री भुपेन हजारिका के संगीत और गायन को कई पीढ़ियों के लोगों द्वारा सराहा गया है. जिसके जरिए न्याय, एकता और भाईचारे का प्रसार हुआ है. उन्होंने भारत के संगीत को विश्व भर में प्रसिद्ध कराया है. मुझे खुशी है कि भुपेन दा को भारत रत्न प्रदत्त किया जा रहा है.

गणतंत्र दिवस पर बड़ा एलान, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को मिलेगा 'भारत रत्न' सम्मान


इसके साथ ही उन्होंने नानाजी देशमुख के लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि उनका ग्रामीण विकास के लिए अतुलनीय योगदान रहा जिसने उन लोगों के जीवन को मजबूत करने के लिए एक नया रास्ता दिखाया जो कि गांवों में रहते हैं. उन्होंने ऐसे लोगों के लिए दया, सहानुभूति और सेवा दिखाई है जो दबे-कुचले हुए हैं. वो वास्तव में सही मायनों में एक भारत रत्न है.

प्रणब दा के अलावा नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को भी भारत रत्न, जानें इनके बारे में


वीडियो देखें-