पीएम मोदी ने श्रीलंका में राष्ट्रपति के चुनाव जीतने पर राजपक्षे को दी बधाई
पीएम मोदी ने राजपक्षे को जीत की बधाई देते हुए दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों की उम्मीद जताई है.
![पीएम मोदी ने श्रीलंका में राष्ट्रपति के चुनाव जीतने पर राजपक्षे को दी बधाई PM Modi congratulates rajapaksa on winning presidential election in Sri Lanka पीएम मोदी ने श्रीलंका में राष्ट्रपति के चुनाव जीतने पर राजपक्षे को दी बधाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/27182057/MODI-JI.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को श्रीलंका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज करने के लिये गोटबाया राजपक्षे को बधाई दी और कहा कि वह दोनों राष्ट्रों के बीच रिश्तों के और गहरे होने की उम्मीद करते हैं. श्रीलंका में आज घोषित हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में राजपक्षे ने जीत हासिल की है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “राष्ट्रपति चुनावों में जीत के लिये आपको बधाई गोटबाया. मैं हमारे दोनों देशों और नागरिकों के बीच घनिष्ठ और भाइचारे वाले संबंधों को और ज्यादा मजबूत करने, शांति, समृद्धि और क्षेत्र में सुरक्षा के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा करता हूं.”
बता दें कि पूर्व रक्षा सचिव गोटाबाया राजपक्षे को सिंहली बहुल क्षेत्रों में बड़ा जनसमर्थन हासिल हुआ है और इसी जनसमर्थ के आधार पर उन्होंने इस चुनाव में जीत हासिल की है. वहीं जीत के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है.
ख़ून से क्यों लाल हुई दक्षिण कोरियाई नदी, आखिर एक साथ कितने हजार जानवरों की जान ली गई
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)