PM Modi congratulates Vladimir Putin: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को रूस में हुए चुनाव में बड़ी जीत हास‍िल हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से बुधवार (20 मार्च)  को टेलीफोन पर बातचीत की और उनके फ‍िर से (5वीं बार) चुने जाने पर बधाई दी. प्रधान मंत्री कार्यालय (पीएमओ) के मुताब‍िक, पीएम मोदी ने रूसी लोगों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए शुभकामनाएं दीं. दोनों देशों के बीच सहयोग के और मजबूत होने की उम्मीद भी जताई. 


इस दौरान दोनों नेता के बीच आने वाले सालों में दोनों देशों ने साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में ठोस प्रयास करने पर भी सहमत‍ि जताई. प्रधानमंत्री मोदी की ओर से सोशल मीड‍िया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट भी शेयर की है. उन्‍होंने कहा क‍ि भारत-रूस आने वाले सालों में विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और विस्तार देगा और मिलकर काम करेगा. इसके लिए दोनों देशों में सहमति बनी है.  


पीएम मोदी ने यूक्रेन-रूस युद्ध पर कूटनीति पक्ष प्रत‍िबद्धता को दोहराया  


पीएमओ ने कहा कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर प्रगति की भी समीक्षा की. इसके अलावा आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी क‍िया. इसमें आगे कहा गया क‍ि पीएम मोदी ने यूक्रेन-रूस युद्ध पर संवाद और कूटनीति के पक्ष में भारत की प्रत‍िबद्धता को दोहराया.  






प‍िछले 25 सालों से पु‍त‍िन नहीं हारे कोई चुनाव 


आपको बता दें क‍ि रूस के यह राष्‍ट्रपत‍ि के रूप में एक बार से जीत हास‍िल करना एत‍िहास‍िक है. व्लादिमीर पुतिन पिछले 25 सालों में पराज‍ित नहीं हुए हैं. वह लगातार जीत हास‍िल करते आ रहे हैं. इस बार के प्रेज‍िडेंट के चुनाव में रूसी राष्‍ट्रपत‍ि पुत‍िन के अलावा 3 अन्‍य प्रत्‍याशी भी मैदान में उतरे थे, लेक‍िन उनको पुत‍िन ने वोटों के बड़े अंतराल के साथ श‍िकस्‍त दी है. पु‍त‍िन को करीब 88 फीसद वोट प्राप्‍त हुए हैं. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: ममता बनर्जी की एकला चलो नीति को बंगाल में कैसे काउंटर करेगी कांग्रेस? बनाया ये खास प्लान