Narendra Modi Saudi Arabia Prince Crown: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (26 दिसंबर) को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के साथ बातचीत की. दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक साझेदारी के भविष्य पर बातचीत काफी सौहार्दपूर्ण रही.
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज के साथ पश्चिम एशिया के हालातों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. आतंकवाद, हिंसा और नागरिकों के जीवन को हो रहे नुकसान पर चिंताओं को साझा किया. क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए मिलकर काम करने को लेकर दोनों नेताओं ने सहमति जताई.
दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत वेस्ट एशिया के ताजा हालातों पर खासकर इजरायल-हमास संघर्ष पर भी केंदित रही.
वहीं, अगर इजरायल-हमास के बीच जारी युद्ध की बात करें तो अभी दोनों में किसी प्रकार का शांति समझौता होता नजर नहीं आ रहा है. दोनों की तरफ से लगातार जवाबी हमले किए जा रहे हैं. ऐसे में पीएम मोदी और सऊदी अरब प्रिंस के बीच हुई बातचीत भी काफी अहम मानी जा रही है.
सितंबर में भी भारत आए थे सऊदी अरब के प्रिंस क्राउन
भारत के साथ सऊदी अरब के संबंध काफी मजबूत और अच्छे बने हुए हैं. गत सितंबर माह में भी प्रिंस क्राउन जी20 के बाद भारत की राजकीय यात्रा पर आए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच दो पक्षीय बातचीत हुई थी. दोनों देशों के बीच बातचीत के मुद्दे एनर्जी, सुरक्षा, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, खाद्य सुरक्षा, संस्कृति आदि से संबंधित रहे थे.
सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार भारत
भारत सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है जबकि सऊदी अरब भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है. पीएम मोदी भी सऊदी अरब को भारत के सबसे अहम रणनीतिक साझेदार बताते रहे हैं.