नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2.85 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों के मालिक हैं. पिछले साल 2019 में पीएम मोदी की संपत्ति 2.49 करोड़ रुपये की थी. अब 30 जून 2020 तक मोदी की संपत्ति में 36 लाख रुपये की बढ़त हुई है. पीएम मोदी ने खुद ही अपनी संपत्ति की घोषणा की है. दरअसल, अब प्रधानमंत्री और उनके सभी कैबिनेट को एसेट की घोषणा करना अनिवार्य हो गया है.


पीएम मोदी की संपत्ति बैंक, डाकघर और कुछ अन्य सुरक्षित जगह निवेश से बढ़ी है. उनकी कमाई का बड़ा हिस्‍सा टर्म डिपॉजिट्स और सेविंग्‍स अकाउंट्स में जमा है. बैंकों में डिपोजिट्स से उन्हें 3.3 लाख रिटर्न मिला है.


कितनी चल और अचल संपंत्ति
प्रधानमंत्री के पास कुल एक करोड़ 75 लाख 63 हजार 618 रुपये की चल संपत्ति है. 30 जून तक उनके पास नकदी सिर्फ 31,450 रुपये की थे. गांधी नगर स्थित स्टेट बैंक में तीन लाख 38 हजार 173 रुपये जमा हैं. एफडीआर और एमओडी में 1 करोड़ 60 लाख 28 हजार 939 रुपये जमा हैं. एनएससी में करीब 8 लाख 43 हजार 124 रुपये जमा कर रखे हैं. जीवन बीमा पॉलिसी में 1 लाख 50 हजार 957 रुपये और टैक्स सेविंग्स इन्फ्रा बॉन्ड में 20 हजार रुपये लगे हैं. पिछले साल के मुकाबले चल संपत्ति में 26.26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.


प्रधानमंत्री की अचल संपत्तियों में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. मोदी के नाम पर गांधीनगर के सेक्टर-1 में 3531 वर्ग फुट का एक प्लॉट है जिसकी कीमत 1.1 करोड़ रुपये है. पीएम मोदी पर कोई लोन नहीं है और न ही उनके पास निजी कार है. उनके पास सोने की चार अगूंठियां हैं, जिसकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपये है.


ये भी पढ़ें


बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे पीएम मोदी, 22 अक्टूबर को कोलकाता में करेंगे दुर्गापूजा का उद्घाटन



यूपी: पीएम मोदी, मायावती, मुलायम सिंह, ओबामा हैं इस गांव के वोटर, पढ़ें ये दिलचस्प खबर