Developed India 2047: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की जनता के नाम एक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने इसमें 'विकसित भारत @2047' के विजन को रेखांकित करते हुए कहा कि दिल्ली का विकास इस संकल्प को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा. उन्होंने Ease of Living, Ease of Travel और Quality of Life को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली में भाजपा सरकार की जरूरत बताई.


पीएम मोदी ने पत्र में दिल्ली के समग्र विकास के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के लिए पक्के घर सुनिश्चित करना चाहती है, अनाधिकृत कॉलोनियों की समस्याओं का समाधान करना चाहती है और आयुष्मान योजना का लाभ दिल्ली के लोगों को देना चाहती है. इसके अलावा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अलग-अलग योजनाओं को लागू करने और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया गया है.


PM मोदी ने दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर किया फोकस


पीएम ने पिछले 10 सालों में दिल्ली में हुए इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने से लाखों लोगों को राहत मिली है. दिल्ली को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने के लिए एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया गया है साथ ही मेट्रो नेटवर्क को दोगुने से ज्यादा बढ़ाया गया है. भारत सरकार की ओर से उपलब्ध कराई गई 1200 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें भी शहर की सड़कों पर दौड़ रही हैं.


दिल्ली को मिले वैश्विक स्तर की पहचान - पीएम मोदी


पीएम मोदी ने पत्र में भारत मंडपम और यशोभूमि जैसे आधुनिक कन्वेंशन सेंटरों का उल्लेख किया जो दिल्ली को वैश्विक आयोजनों का प्रमुख केंद्र बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का प्रयास है कि दिल्ली न केवल भारत की राजधानी बने बल्कि एक विश्व स्तरीय शहर के रूप में विकसित हो.


जनता से डबल इंजन सरकार बनाने की अपील


प्रधानमंत्री ने आगे ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी शिखा राय का समर्थन करने की अपील की. उन्होंने बताया कि शिखा राय लंबे समय से जनसेवा में एक्टिव रही हैं और उनकी छवि एक भरोसेमंद नेत्री की बनी हुई है. उन्होंने कहा कि शिखा राय की जीत क्षेत्र के विकास के लिए अहम साबित होगी. पीएम ने अंत में जनता से भाजपा को समर्थन देने की अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि दिल्ली में जनसेवा को प्राथमिकता दी जाए और डबल इंजन की सरकार बनाई जाए.


ये भी पढ़ें: Weather Forecast: अब नहीं पड़ेगी भीषण ठंड! मौसम विभाग ने दे दी राहत की खबर, यूपी-दिल्ली से लेकर बिहार तक जानें IMD का अपडेट