India Russia Relations: रूस गणराज्य के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. ये मुलाकात प्रधानमंत्री आवास पर हुई, जो लगभग एक घंटे तक चली. इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापारिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और एक दूसरे के सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया. पीएम मोदी ने हाल ही में रूस का दौरा किया था जिसमें दोनों देशों के बीच दोस्ती और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा हुई थी.


मंटुरोव के भारत दौरे के दौरान पीएम मोदी ने भारत-रूस के विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूती देने के लिए दोनों देशों के निरंतर प्रयासों की सराहना की. प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों की टीमों की ओर से किए जा रहे संयुक्त प्रयासों से दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा, कनेक्टिविटी और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी हाल की यात्रा और बैठकों में लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन के लिए जारी समर्पण की सराहना की और रूस के प्रति भारत का सहयोग बढ़ाने का आश्वासन दिया.


भारत और रूस के बीच व्यापार और आर्थिक सहयोग
मुलाकात के दौरान व्यापार और आर्थिक सहयोग को प्राथमिकता दी गई. जिसमें ऊर्जा क्षेत्र, कनेक्टिविटी और अन्य रणनीतिक क्षेत्रों में और सहयोग बढ़ाने पर विचार किया गया. दोनों देशों के नेताओं ने ये सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को नए आयाम मिलें.


आगे की दिशा और मजबूत संबंध
प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि भारत और रूस के संबंध आगे और भी मजबूत होंगे. पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच निरंतर आदान-प्रदान की महत्ता पर भी बल दिया जिससे भविष्य में दोनों देशों के बीच सहयोग और साझेदारी और मजबूत हो सके.


ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने बढ़ाया विदेश सचिव विक्रम मिसरी का कार्यकाल, जानें अब कब तक निभाएंगे अहम जिम्मेदारी