PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (25 अगस्त) को ग्रीस के एथेंस से भारत के लिए रवाना हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की अपनी दो देशों की यात्रा समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री सीधे कर्नाटक के बेंगलुरु जा रहे हैं. वह शनिवार (26 अगस्त) को चंद्रयान-3 मिशन में शामिल रहे इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे. 


चंद्रयान-3 की सफलता के तुरंत बाद 23 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो प्रमुख एस सोमनाथ को फोन कर बधाई दी थी और वैज्ञानिकों से मुलाकात करने की बात कही थी. पीएम मोदी शनिवार सुबह 5:30 बजे बैंगलोर एचएएल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. 


क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम?


सुबह 6:30 बजे एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री इसरो के लिए निकलेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान कार्यकर्ताओं को बीजेपी के झंडे लगाने से मना किया गया है. केवल तिरंगा लगाने के निर्देश दिए गये हैं. बीजेपी के नारे ना लगाने के भी निर्देश दिए गये हैं. प्रधानमंत्री मोदी इसरो में करीब एक घंटे रहेंगे. जहां वो चंद्रयान मिशन की टीम से मिलेंगे.  


पीएम मोदी ने की दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की यात्रा 


प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की चार दिवसीय यात्रा पर जोहानिसबर्ग पहुंचे थे. उन्होंने जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति माटामेला सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22 से 24 अगस्त तक आयोजित हुए ब्रिक्स नेताओं के 15वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. यहां पीएम मोदी की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अनौपचारिक बातचीत भी हुई.


इसके बाद पीएम शुक्रवार को ग्रीस पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से ग्रीस के शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय बैठक की. पिछले 40 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ग्रीस की ये पहली यात्रा थी.


ये भी पढ़ें- 


चीनी राष्ट्रपति से पीएम मोदी की मुलाकात पर छिड़ा विवाद, राहुल गांधी बोले- 'जमीन छीन ली और...', BJP ने किया पलटवार