PM Modi in UP LIVE Updates: महादेव के द्वार से पीएम मोदी का चीन पर हमला- भारत दे रहा सबको मुंहतोड़ जवाब

PM Modi in UP, Dev Deepawali Celebrations LIVE Updates: प्रधानमंत्री 2,447 करोड़ रुपये की लागत वाले नए 6-लेन एनएच 19 के 73 किलोमीटर के हिस्से का उद्घाटन भी करेंगे. इससे प्रयागराज और वाराणसी के बीच की यात्रा के समय में एक घंटे की कमी आने की उम्मीद है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 30 Nov 2020 08:08 PM
रविदास घाट पर पहुंचे पीएम मोदी ने सीढ़ियों पर खड़े होकर रेती पर सजी दीप लड़ियों को निहारा. घाट से पार्क में स्थित संत रविदास की मूर्ति पर माल्यार्पण करने गोल्फकार्ट से पहुंचे.
पीएम मोदी ने कहा आज हम रिफॉर्म्स की बात करते हैं, लेकिन समाज और व्यवस्था में रिफॉर्म्स के बहुत बड़े प्रतीक तो स्वयं गुरु नानक देव जी ही थे. हमने ये भी देखा है कि जब समाज, राष्ट्रहित में बदलाव होते हैं, तो जाने-अनजाने विरोध के स्वर ज़रूर उठते हैं.

पीएम मोदी ने कहा काशी सबको, पूरे विश्व को प्रकाश देने वाली है. पथ प्रदर्शन करने वाली है. हर युग में काशी के इस प्रकाश से किसी ने किसी महापुरुष की तपस्या जुड़ जाती है और काशी दुनिया को रास्ता दिखाती है.
पीएम मोदी ने कहा ऐसा लग रहा है जैसे आज पूर्णिमा पर देव दीपावली मनाती काशी, महादेव के माथे पर विराजमान चन्द्रमा की तरह चमक रही है. काशी की महिमा ही ऐसी है.
पीएम मोदी ने कहा हमारे लिए विरासत का मतलब है देश की धरोहर. जबकि कुछ लोगों के लिए विरासत का मतलब होता है, अपना परिवार और अपने परिवार का नाम. हमारे लिए विरासत का मतलब है हमारी संस्कृति, हमारी आस्था. उनके लिए विरासत का मतलब है अपनी प्रतिमाएं, अपने परिवार की तस्वीरें.

पीएम मोदी ने कहा हमारे देवी देवताओं की ये प्राचीन मूर्तियाँ, हमारी आस्था के प्रतीक के साथ ही हमारी अमूल्य विरासत भी हैं. ये बात सही है कि इतना प्रयास अगर पहले किया गया होता, तो ऐसी कितनी ही मूर्तियां, देश को काफी पहले वापस मिल जातीं. लेकिन कुछ लोगों की सोच अलग रही है.

पीएम मोदी ने कहा कोरोना ने बहुत कुछ बदल दिया है. खुशी की बात है कि मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति वापस आ रही है. कुछ लोगों के लिए विरासत का मतलब अपना परिवार, हमारे लिए- देश की धरोहर है.
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोनै काल में बहुत कुछ बदल गया है लेकिन काशी की उर्जा नहीं बदली है. काशी वैसे ही जीवंत है. यही तो मेरी अभिलाशी काशी है. आज मां गंगा की सानिध्य में काशी प्रकाश का उत्सव मना रही है. मुझे भी इसमें डुबकी लगाने का मौका मिला है.
पीएम मोदी काशी में जनता को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्हें कहा काशी कोतवाल की जय, अन्यपूर्णा की जय. उन्होंने कहा कि सभी काशीवासियों को सभी देशवासियों को कार्तिक पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं. सभी को प्रकाश पर्व की भी बधाई.
सीएम योगी ने कहा कि गंगा आज केवल स्नान करने नहीं बल्कि आचमन के लायक हो गई है. प्रधानमंत्री के नमामि योजना के कारण यह संभव हुआ है.
काशी में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ जनता को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक काशी वाले के प्रति आदर भाव रखने वाले पीएम मोदी जी का स्वागत करता हूं. पीएम मोदी का काशी में आगमन ऐसे समय में हो रहा है जब देश को जरूरत है. इस देश की 500 वर्षों की की ऐसी समस्या जो अन्य़ों के लिए जटिल थी उसे पीएम मोदी ने नामुमकिन काम को भी मुमकिन किया और राम मंदिर के निर्माण का शुभारंभ किया.


पीएम मोदी ने दीप जलाकर देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ कर दिया है. अब सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहा है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब काशी के राजघाट जाएंगे. उनके साथ योगी आदित्यनाथ भी हैं. इस जगह का नाम राजघाट राजाओं के विवाह के कारण रखा गया है.
पीएम मोदी का मेगा शो काशी में जारी है. पीएम मोदी ने अभी-अभी पूजा की है. वह परिक्रमा कर रहे हैं.
अब से कुछ देर में काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी पूजा करेंगे. वह क्रूज से ललीता घाट पहुंचे हैं. वह काशी कॉरिडोर में भी जाएंगे.

विश्वनाथ कॉरिडोर लगभग 600 करोड़ की लागत से बन रहा है. कॉरिडोर के लिए 296 घरों को हटाया गया है. 55 हजार मीटर वर्ग में प्रस्तावित है.
डुमरी घाट से ललीता घाट जा रहे हैं पीएम मोदी. प्रधानमंत्री मोदी अलकनंदा क्रूज में सवार हैं. वह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा किनारे पहुंच गए हैं. पीएम काशी विश्वनाथ मंदिर में थोड़ी देर में पूजा करेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि आपको याद रखना है, यही लोग हैं जो पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर ये लोग सवाल उठाते थे. ये अफवाह फैलाते थे कि ये मोदी है इसलिए ये चुनाव को देखते हुए 2 हजार रूपये दिया जा रहा है और चुनाव के बाद इस पैसे को ब्याज सहित वापस देना पड़ेगा. एक राज्य में तो वहां की सरकार, अपने राजनीतिक स्वार्थ के चलते आज भी किसानों को इस योजना का लाभ नहीं लेने दे रही है. देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधी मदद दी जा रही है. अब तक लगभग 1 लाख करोड़ रुपए किसानों तक पहुंच भी चुका है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने वादा किया था कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुकूल लागत का डेढ़ गुना MSP देंगे. ये वादा सिर्फ कागज़ों पर ही पूरा नहीं किया गया, बल्कि किसानों के बैंक खाते तक पहुंचाया है.

पीएम मोदी ने कहा कि किसानों के नाम पर बड़ी-बड़ी योजनाएं घोषित होती थीं, लेकिन वो खुद मानते थे कि 1 रुपए में से सिर्फ 15 पैसे ही किसान तक पहुंचते थे.
पीएम मोदी ने कहा है कि जो हुआ ही नहीं उसको लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है.पहले MSP पर खरीद कम होती थी. पहले किसानों के साथ सिर्फ धोखा होता था. पहले खाद की कालाबजारी होती थी. झूठ फैलाना उनकी आदत हो गई है.

पीएम मोदी ने कहा कि जिन्हों ने दशकों तक किसानों के साथ छल किया है वही अब भ्रम फैला रहे हैं. अब विरोध का आधार भ्रम है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमने किसानों को सशशक्त करने का रास्ता अपनाया है. किसानों की आमदनी बढ़ाने पर हम लगातार काम कर रहे हैं. किसानों को फसल बेचने की आजादी है,. नए कानून में पुराने तरीके से फसल बेचने की आजादी भी है. नया कानून किसानों के लिए फायदेमंद हैं.
उन्होंने आगे कहा एक हजार किसान परिवार काले चावल की खेती कर रहे हैं. काला चावल आज ऑस्ट्रेलिया निर्यात हो रहा है. किसान सुधार और उनके हित में हमने काम किया है. काला चावल आज 300 रुपये बिक रहा है.



प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सरकार के प्रयास से किसान को लाभ मिल रहा है. किसान विदेश में निर्यात कर रहा है. लंदन तक में भारत की फल सब्जियों की मांग है.

पीएम मोदी ने कहा अच्छी सड़क का लाभ किसानों को होता है. किसान रेल की शुरुआत की गई है. आधुनिक चीजों का फायदा किसानों को भी होता है.
पीएम मोदी ने कहा कि पहले लोग 70 किलोमीटर जाने में ही परेशान हो जाते हैं. अब रेलवे और एयर कनेक्टिविटी को भी सुधारा जा रहा है. पिछले 6 साल में काशी को कई परियोजनाएं मिल रही है. काशी को सुंदर बनाने का काम हुआ है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज गुरु नानाक देव जी के जन्मउत्सव पर काशी के लोगों को ये सौगात मिल रहा है. आप सभी को बहुत बहुत बधाई. जो लोग पहले आते थे इस रास्ते पर आकर परेशान हो जाते थे. 2013 में सिर्फ चार लेन थी. कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों को जो परेशानी होती थी वो भी अब समाप्त हो जाएगी. इसका लाभ कुंभ के दौरान भी मिलेगा.
पीएम मोदी ने कहा लोग कहीं भी आते -जाते हैं तो देखते हैं कि कितना समय लगेगा. काशी प्रयागराज की दूरी अब कम हो गई है. काशी को उपहार मिला है. हम यही चाहते हैं कि लोगों को सुविधा मिले और काम आसान हो.
पीएम मोदी ने 6 लेन चौड़ी सड़क परियोजना का उद्धाटन किया है. प्रयागराज से वाराणसी के बीच केवल डेढ़ घंटे में सफर तय किया जा सकेगा.

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा,'' पीएम मोदी का काशी की धरती पर स्वागत करता हूं. पीएम मोदी ने काशी का विकास किया है. कोरोना से देश को सुरक्षित रका. काशी का विकास किया.''

यूपी के खजूरी में योगी आदित्यनाथ सभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि बाबा विश्वनाथ के पान धरती पर देश के प्रधानमंत्री और काशी के सांसद पीएम मोदी का स्वागत करता हूं. देश की एक करोड़ 35 लाख आबादी को सुरक्षित रखना और गरीबों को हर प्रकार की सुविधा देने का काम, देश के अंदर हेल्थ इफ्रास्ट्रकचर को मजबूत बनाने का काम पीएम मोदी ने किया है.
काशी में पीएम मोदी के स्वागत के लिए सभी लोग तैयार हैं. घाटों पर सीमित संख्या में लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अभी पहले पीएम मोदी मिर्जामुराद के खजूरी जनसभा स्थल पहुंच चुके हैं. इसके बाद वह वाराणसी आएंगे.
पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी का स्वागत किया. अब बाबतपुर से हेलीकॉप्टर से मिर्जामुराद के खजूरी जनसभा स्थल पहुंचेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. यहां वाराणसी से हंडिया तक 6 लेन सड़क का लोकार्पण करेंगे.
पीएम मोदी वाराणसी में अपने संसदीय क्षेत्र में 50 किमी हवाई और 40 किमी सड़क मार्ग से दौरा करेंगे. पीएम मोदी पिछली फरवरी में वाराणसी आए थे, तब से लॉकडाउन के बाद वह अब पहली बार वाराणसी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री का अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में ये 23 वां दौरा होगा. इस दौरान काशी में आज पौने 7 घंटे गुजारेंगे. साथ ही वे दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी शाम 6: 15 बजे से 7:30 बजे तक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद क्रूज पर सवार होकर गंगा के रास्ते अलग-अलग घाटों पर देव दीपावली का भव्य नजारा देखेंगे. क्रूज से गंगा पार और चेतसिंह घाट पर आयोजित लेजर शो का नजारा देखेंगे. रात 8:20 बजे क्रूज से रविदास घाट पहुंच सड़क मार्ग से सारनाथ पहुंचेंगे. सारनाथ में पीएम अमिताभ बच्चन की आवाज में भगवान बुद्ध पर बने लाइट एंड साउंड कार्यक्रम को देखेंगे. रात 9.30 बजे सारनाथ से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
पीएम मोदी शाम 5 बजे डोमरी क्षेत्र से क्रूज में सवार होकर गंगा के रास्ते ललिता घाट जाएंगे. ललिता घाट से उतरकर बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे. मंदिर में दर्शन पूजन के साथ विश्वनाथ कॉरीडोर के कार्यों का निरीक्षण करेंगे. फिर 5.30 बजे मंदिर परिसर से ललिता घाट क्रूज से राजघाट जाएंगे. शाम 5.40 बजे राजघाट पर देव दीपावली पर पहला दीपक जलाएंगे. शाम 6 बजे राजघाट के कार्यक्रम में मां गंगा की भव्य आरती देखेंगे.
पीएम दोपहर 2:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया वन फ्लाइट से पहुंचेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी का स्वागत करेंगे. इसके बाद 3 बजे बाबतपुर से हेलीकॉप्टर से मिर्जामुराद के खजूरी जनसभा स्थल पहुंचेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. यहां मोरी वाराणसी से हंडिया तक 6 लेन सड़क का लोकार्पण करेंगे.
वाराणसी में पीएम मोदी का ग्रांड वेलकम होगा. जिन जगहों पर प्रधानमंत्री का दौरा होना है, वहां सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. ये पहला मौका है जब देव दीवाली के मौके पर मोदी काशी जा रहे हैं. आज वाराणसी के सभी घाटों पर एक साथ 11 लाख दिये जलेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में वाराणसी पहुंचने वाले हैं. वहां पीएम मोदी 'देव दीपावली' उत्सव का पहला 'दीया' प्रज्जवलित करेंगे. आज प्रधानमंत्री 11 लाख दियों की रोशनी के साक्षी बनेंगे.
महामारी के दौरान प्रधानमंत्री पहली बार बनारस का दौरा कर रहे हैं, हालांकि वे पहले वर्चुअली तरीके से कई मौकों पर जुड़कर कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं. प्रधानमंत्री के दौरे के लिए पवित्र शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के अलावा, ड्रोन कैमरों का उपयोग किया जाएगा.स्थानीय लोगों द्वारा ड्रोन कैमरों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

बैकग्राउंड

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे और वहां 'देव दीपावली' उत्सव का पहला 'दीया' प्रज्जवलित करेंगे. हिंदू कैलेंडर के कार्तिक महीने की पूर्णिमा को देव दीपावली मनाई जाती है. इस साल देव दीपावली को गंगा नदी के दोनों किनारों पर 11 लाख दीप जलाकर मनाया जाएगा.


 


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रधानमंत्री क्रूज पर चेतराम घाट जाएंगे और वहां से एक शानदार लेजर शो भी देखेंगे. संयुक्त निदेशक (पर्यटन) अविनाश मिश्रा ने कहा, "देव दीपावली समारोह का सीधा प्रसारण होगा. साथ ही इससे कोविड काल में पर्यटन को पुनर्जीवित करने की उम्मीद भी है."


 


इस मौके पर प्रधानमंत्री 2,447 करोड़ रुपये की लागत वाले नए 6-लेन एनएच 19 के 73 किलोमीटर के हिस्से का उद्घाटन भी करेंगे. इससे प्रयागराज और वाराणसी के बीच की यात्रा के समय में एक घंटे की कमी आने की उम्मीद है. इसके बाद प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर परियोजना साइट का दौरा करेंगे और इसके बाद सारनाथ पुरातत्व स्थल जाएंगे. यहां वह भगवान बुद्ध के जीवन पर बने लाइट एंड साउंड शो देखेंगे, जिसका इसी महीने उद्घाटन किया गया था.



ये भी पढ़ें-
दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स की नाकेबंदी, सिंघु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी

प्राइवेट लैब को RT-PCR टेस्ट के चार्ज कम करने को केजरीवाल सरकार ने दिए निर्देश

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.