PM Modi Speech on No Confidence Motion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में गुरुवार (10 अगस्त) को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने सरकार के काम गिनाए. अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का जिक्र भी किया.


पीएम ने कहा, "हम कई ऐसे बिल लेकर आए जो गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासियों के लिए थे. उनके कल्याण और भविष्य के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन विपक्ष को इसकी चिंता नहीं है. आज भारत के युवा नए-नए स्टार्टअप शुरू कर दुनिया को हैरान कर रहें हैं, भारत में रिकॉर्ड विदेशी निवेश आ रहा है और एक्सपोर्ट नई बुलंदियां छू रहा है, लेकिन विपक्ष भारत की कोई अच्छी बात नहीं सुन सकता."  


नीति आयोग की रिपोर्ट का दिया हवाला 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज गरीब के दिल में अपने सपने पूरे करने का भरोसा पैदा हुआ है. भारत में गरीबी तेजी कम हो रही है. इस दौरान प्रधानमंत्री नीति आयोग की रिपोर्ट का हवाला दिया और कहा, 'पिछले भारत में 5 साल में साढ़े तेरह करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं."


IMF की रिपोर्ट पर बोले पीएम मोदी


प्रधानमंत्री में सदन को बताया कि आईएमएफ (IMF) ने अपने एक वर्किंग पेपर में लिखा कि भारत ने अति गरीबी को लगभग खत्म कर दिया है. उसने भारत की कल्याणकारी स्कीम को लेकर कहा है कि यह लॉजिस्टिकल मार्वल है. उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक जल जीवन मिशन के जरिए देश के करीब 4 लाख लोगों की जान बच रही है. यह लोग निचले तबके के लोग हैं.


पीएम मोदी ने किया यूनिसेफ का जिक्र


प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि डब्लूएचओ स्वच्छ भारत अभियान को एनालिसिस करके के कहता है कि इससे 3 तीन लाख लोगों को मरने से बचाया है. इस अभियान से लोगों की जान बचती है, भारत साफ होता है. वहीं, यूनिसेफ का कहना है कि स्वच्छ भारत अभियान के कारण हर साल गरीबों के 50 हजार रुपये बच रहे हैं.


विपक्ष पर साधा निशाना


इस बीच विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत की इन उपलब्धियों पर विपक्ष के कुछ लोगों को अविश्वास है. जो सच्चाई दूर से देख रहे हैं, वह सच्चाई इन्हें यहां दिखाई नहीं देती है. अविश्वास और गमन इनकी रगों में बस गया है. वह जनता के विश्वास को नहीं देख पाते.


यह भी पढ़ें- 'जिन लोगों ने कभी गमले में मूली नहीं उगाई, उन्होंने...', राहुल गांधी पर पीएम मोदी का बड़ा हमला, हनुमान वाले बयान पर भी तंज