नई दिल्लीः कोरोना वायरस के खतरे के चलते जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत बढ़ती जा रही है वहीं देश में 23 राज्यों में लॉकडाउन की स्थिति के बावजूद आज सड़कों पर और घरों के बाहर लोगों की भीड़ नजर आई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसको लेकर नाराजगी जाहिर की और लोगों से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने के लिए कहा. वहीं आज कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी ने मीडिया चैनलों के मालिकों और संपादकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए चर्चा की.
इस चर्चा में एबीपी न्यूज़ के सीईओ अविनाश पांडे भी शामिल हुए. चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया चैनलों से जनता में तीन मुद्दों को लेकर जागरूकता फैलाने को कहा. प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी चैनल जनता के बीच इन तीन मुद्दों को लेकर जाएं और कोरोना वायरस से लड़ने में सरकारों का साथ दें.
अपने पहले मुद्दे में पीएम मोदी ने मीडिया चैनलों से कहा कि वो जनता के बीच #StayatHome को प्रमोट करें. इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि मीडिया चैनल डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए जागरूक करें. इसके साथ ही जनता को इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के तरीकों को लेकर भी जानकारी दें. प्रधानमंत्री ने आज मीडिया चैनलों से इस पर कैंपेन चलाने के लिए कहा है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कोरोना वायरस को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अलग अलग क्षेत्रों के लोगों से चर्चा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कोरोना को लेकर अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का सुझाव भी दिया था, जिसे वैश्विक स्तर पर काफी सराहना मिली थी.
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई, 1000 रुपये फाइन या 6 महीने की जेल
देश में कोरोना अभी स्टेज-2 में है, स्टेज-3 बेहद खतरनाक है, ये एहतियात बरतें- अपनी-दूसरों की जिंदगी बचाएं