फौजी की वर्दी में पीएम मोदी, सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी हुईं तारीफें, मिले तंज़
गुरेज/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सेना के जवानों के बीच दिवाली मनाई. मोदी ने जिस अंदाज़ में ये दिवाली मनाई, उसकी खूब तारीफ हो रही है. मोदी खुद सेना के एक जवान की तरह दिख रहे थे. फौजी की वर्दी में फौजियों के बीच मोदी का ये अंदाज़ बहुतों को लुभा गया. हालांकि, कुछ ऐसे भी रहे जिन्होंने आलोचना भी की.
सोशल मीडिया पर मोदी का वर्दी वाला अंदाज़ अब चर्चा का विषय का बन गया है. मोदी के इस अंदाज़ को कई बहुत ही अच्छा करार दे रहे हैं. उनका तर्क है कि जब पीएम सेना की वर्दी में होते हैं तो सेना का मनोबल बढ़ता है और दुश्मन खौफ खाता है. दूसरी ओर कुछ यूजर को उनका ये अंदाज़ नहीं भाया.
जीतेंद्र सिंह ने मोदी की तारीफ की है. ये बाताया कि वर्दीवाला कभी भी लाचार नहीं होता. जीतेंद्र सिंह ने अपनी बात शायरी में कही.
कहता है फकीर हूं झोला उठाके चला जाऊंगा हमने भी पहना रखी है उसे उसके नाम की वर्दी ये जानकर कि वर्दीवाला कभी भी लाचार नही होता@narendramodi pic.twitter.com/OiLbGZwm2S
— Jeetendra Singh (@jeetensingh) October 19, 2017
अब जब सेना के बीच मोदी की दिवाली मनाने का जिक्र था तो कुछ यूजर ने उनके बीते दिवाली की भी याद दिला दी. सियाचिन, डोगरई और किन्नौर में उन्होंने किस तरह से दिवाली मनाई थी, उसका पूरी तस्वीर पेश कर दी.
#LightingTheHimalayas@narendramodi #Diwali 2014: Siachen 2015: Dograi, Barki War Memorial,Asal Uttar 2016: Kinnaur(ITBP) 2017: Gurez Valley pic.twitter.com/BC2kYv7HTK — Best Tweets (@waste_tweets) October 19, 2017
मोदी की वर्दी पर एक यूजर का अंदाज़ कुछ अलग था. उन्होंने भी अपनी बात कविता के शक्ल में कही.
नाम लिखी सेना की वर्दी में साहब... लग रहा है राजनीति अब दूसरी ओर मुड़ेगी.!
लिब्रांड और जिहादी भयभीत ???????????? pic.twitter.com/tpkdpM8Hzz — Sandip (@SandipRnc) October 19, 2017
लेकिन ऐसा नहीं है सब मोदी की तारीफ ही कर रहे थे, अनेक ऐसे भी थे जिन्होंने मोदी की आलोचना की. उनके इस अंदाज़ का मजाक भी उड़ाया.
सेना की वर्दी में कुछ बेहतरीन कलाकार.... pic.twitter.com/62TGATXO7q — काकावाणी (@AliSohrab007) October 19, 2017
हालांकि, सब लोग उनका इस्तेकबाल करने को तैयार नहीं थे. कुछ ने गुरेज के बुनियाद मुद्दे को भी उठाया.
याद रहे कि मोदी की ड्रेस कोई पहली बार चर्चा में नहीं आई है. जब राष्ट्रपति ओबामा ने भारत का दौरा किया था तब मोदी ने अपने नाम वाली ड्रेस पहनी थी, जिसे लेकर उनकी जनकर आलोचना हुई. तब कांग्रेस ने मोदी को लाखों रुपये का सूट पहनने वाला पीएम बताया था.
आपको बता दें कि आज मोदी ने इस मौके पर जवानों को मिठाइयां खिलाई और उनकी बहादुरी की तारीफ की.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना के त्याग और बलिदान की सराहना करते हुए कहा कि वह उन्हें अपना परिवार मानते हैं. मोदी ने गुरेज घाटी में सैनिकों के साथ करीब दो घंटे बिताए.
यह क्षेत्र पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से काफी नजदीक है. इस मौके पर थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे.