गुरेज/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सेना के जवानों के बीच दिवाली मनाई. मोदी ने जिस अंदाज़ में ये दिवाली मनाई, उसकी खूब तारीफ हो रही है. मोदी खुद सेना के एक जवान की तरह दिख रहे थे. फौजी की वर्दी में फौजियों के बीच मोदी का ये अंदाज़ बहुतों को लुभा गया. हालांकि, कुछ ऐसे भी रहे जिन्होंने आलोचना भी की.
सोशल मीडिया पर मोदी का वर्दी वाला अंदाज़ अब चर्चा का विषय का बन गया है. मोदी के इस अंदाज़ को कई बहुत ही अच्छा करार दे रहे हैं. उनका तर्क है कि जब पीएम सेना की वर्दी में होते हैं तो सेना का मनोबल बढ़ता है और दुश्मन खौफ खाता है. दूसरी ओर कुछ यूजर को उनका ये अंदाज़ नहीं भाया.
जीतेंद्र सिंह ने मोदी की तारीफ की है. ये बाताया कि वर्दीवाला कभी भी लाचार नहीं होता. जीतेंद्र सिंह ने अपनी बात शायरी में कही.
अब जब सेना के बीच मोदी की दिवाली मनाने का जिक्र था तो कुछ यूजर ने उनके बीते दिवाली की भी याद दिला दी. सियाचिन, डोगरई और किन्नौर में उन्होंने किस तरह से दिवाली मनाई थी, उसका पूरी तस्वीर पेश कर दी.
मोदी की वर्दी पर एक यूजर का अंदाज़ कुछ अलग था. उन्होंने भी अपनी बात कविता के शक्ल में कही.
लेकिन ऐसा नहीं है सब मोदी की तारीफ ही कर रहे थे, अनेक ऐसे भी थे जिन्होंने मोदी की आलोचना की. उनके इस अंदाज़ का मजाक भी उड़ाया.
हालांकि, सब लोग उनका इस्तेकबाल करने को तैयार नहीं थे. कुछ ने गुरेज के बुनियाद मुद्दे को भी उठाया.
याद रहे कि मोदी की ड्रेस कोई पहली बार चर्चा में नहीं आई है. जब राष्ट्रपति ओबामा ने भारत का दौरा किया था तब मोदी ने अपने नाम वाली ड्रेस पहनी थी, जिसे लेकर उनकी जनकर आलोचना हुई. तब कांग्रेस ने मोदी को लाखों रुपये का सूट पहनने वाला पीएम बताया था.
आपको बता दें कि आज मोदी ने इस मौके पर जवानों को मिठाइयां खिलाई और उनकी बहादुरी की तारीफ की.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना के त्याग और बलिदान की सराहना करते हुए कहा कि वह उन्हें अपना परिवार मानते हैं. मोदी ने गुरेज घाटी में सैनिकों के साथ करीब दो घंटे बिताए.
यह क्षेत्र पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से काफी नजदीक है. इस मौके पर थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी मौजूद थे.