PM Modi Dubai Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने शनिवार (15 जुलाई) को यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान से मुलाकात की. 


न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) के मुताबिक, पीएम मोदी के लिए अल नाह्यान ने शाकाहारी खाना बनवाया है. राष्ट्रपति महल कस्र-अल-वतन में आयोजित भोज की शुरुआत हरीस (गेहूं) और खजूर के सलाद से हुई, जिसे स्थानीय सब्जियों के साथ परोसा गया था. इसके बाद मसाला सॉस में ‘ग्रिल्ड (भुनी हुई)’ सब्जियां परोसी गईं.






गणमान्य व्यक्तियों को फूलगोभी और गाजर तंदूरी के साथ काली दाल और स्थानीय गेहूं परोसी गई. साथ ही स्थानीय मौसमी फल भी परोसे गए. भोज के व्यंजन सूची पर लिखा गया था, कि सभी भोजन शाकाहारी हैं और वनस्पति तेल से तैयार किए गए हैं. इसमें कोई डेयरी या अंडा उत्पाद नहीं हैं. 


क्या चर्चा हुई?
पीएम मोदी ने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान के साथ बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने को लेकर चर्चा की. इस दौरान उनका राष्ट्रपति भवन ‘कसर अल वतन’ में पारंपरिक स्वागत किया गया. यहां यूएई के राष्ट्रपति अल नाह्यान ने उनकी आगवानी की. 


समझा जाता है कि पीएम मोदी की यूएई यात्रा के केंद्र में ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और रक्षा जैसे क्षेत्र हैं. इस दौरान दोनों देश अपने द्विपक्षीय संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे. दोनों देशों के बीच आर्थिक भागीदारी को नयी गति देने वाले वृहद आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर कोविड-19 महामारी के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे.


भारत और यूएई व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, फिनटेक, रक्षा, सुरक्षा और लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत बना रहे हैं. 


ये भी पढ़ें- PM Modi Dubai Visit: UAE पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत, तिरंगे के रंग में रंगा बुर्ज खलीफा