PM Narendra Modi Egypt Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के दौरे पर गए हैं. इस बीच मिस्र में भारत के राजदूत अजीत गुप्ते ने कहा है कि मिस्र के साथ भारत के बहुआयामी संबंध इस साल रणनीतिक साझेदारी में परिवर्तित हो गए. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पहली राजकीय यात्रा से द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को और गति मिलेगी.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर शनिवार (24 जून) शाम काहिरा पहुंचेंगे. 1997 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली मिस्र की यात्रा होगी. अजीत ने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी की 24 जून से 25 जून तक की काहिरा यात्रा को लेकर बहुत खुश हैं.


1997 में भारतीय पीएम ने की थी मिस्र की राजकीय यात्रा
अजीत ने कहा कि यह यात्रा बेहद ऐतिहासिक है क्यों कि इससे पहले 1997 में किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने देश की आधिकारिक राजकीय यात्रा की थी. प्रधानमंत्री मोदी रविवार को अल-सीसी से बातचीत करेंगे और दोनों प्रमुख देशों के बीच रणनीतिक भागीदारी को गति देने के तरीकों पर चर्चा करेंगे.


इससे पहले अमेरिका की राजकीय यात्रा पर थे प्रधानमंत्री मोदी 
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में मंगलवार को कहा था, ''मैं करीबी देश मिस्र की पहली राजकीय यात्रा करने को लेकर उत्साहित हूं. हमें इस साल देश के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति सीसी का स्वागत करने का सौभाग्य मिला. मैं दोनों देशों की सभ्यता और बहुआयामी साझेदारी को और गति प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति सीसी और मिस्र सरकार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ अपनी बातचीत को लेकर उत्सुक हूं.'' पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय से भी मुलाकात करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून से लेकर 23 जून तक अमेरिका की राजकीय यात्रा पर थे. 


यह भी पढे़ं:- Election 2024: पटना की मीटिंग से पहले बीजेपी के खिलाफ कब-कब एकजुट हुआ विपक्ष, जानें क्या रहा नतीजा