PM Modi Egypt Visit Live: पीएम मोदी की दो देशों की राजकीय यात्रा खत्म, मिस्र से दिल्ली के लिए हुए रवाना
PM Modi Egypt Visit Live Updates: प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे के बाद मिस्र की राजकीय यात्रा पर गए थे. पीएम का विमान आज देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगा.
LIVE
Background
PM Modi Egypt Visit Latest Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र अमेरिकी के तीन दिवसीय दौरे के बाद अब दो दिवसीय यात्रा पर मिस्र में हैं. ये पीएम मोदी की पहली मिस्र यात्रा है और साथ ही 26 सालों में मिस्र का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री भी हैं. मिस्र पहुंचने पर पीएम मोदी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शनिवार (24 जून) को मिस्र का राजधानी काहिरा पहुंचने पर पीएम मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया.
शनिवार को दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी काहिरा में मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबूली से मुलाकात की. इसके पहले पीएम मोदी के लैंड करने पर मिस्र के पीएम मुस्तफा मदबूली ने उन्हें रिसीव किया था.
मिस्र पहुंचने पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, मुझे विश्वास है कि इस यात्रा से मिस्र के साथ भारत के रिश्ते मजबूत होंगे. मैं राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ बातचीत और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं.
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी से मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि "राष्ट्रपति अल-सिसी के साथ अपनी बातचीत के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी के मिस्र सरकार के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों, मिस्र की कुछ प्रमुख हस्तियों के साथ-साथ मिस्र में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने की संभावना है." विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि "भारत और मिस्र के बीच संबंध प्राचीन व्यापार और आर्थिक संबंधों के साथ-साथ सांस्कृतिक और लोगों के बीच गहरे संबंधों पर आधारित हैं."
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काहिरा में मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम आलम से मुलाकात की. विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों के बीच भारत और मिस्र के बीच मजबूत सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों पर चर्चा हुई. बातचीत के दौरान समाज में सामाजिक और धार्मिक सद्भाव और उग्रवाद और कट्टरपंथ का मुकाबला करने से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
PM Modi Egypt Visit: बीजेपी नेता करेंगे पीएम मोदी का स्वागत
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, दिल्ली से पार्टी के सभी सांसद और दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा के समापन के बाद देश लौटने पर हवाईअड्डे पर उनका स्वागत करेंगे. पीएम रात 12.30 बजे के आसपास पालम एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
PM Modi Egypt Visit: दिल्ली के लिए रवाना हुए पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के काहिरा से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा के समापन के बाद प्रधानमंत्री मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर गए थे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi emplanes for Delhi, from Cairo.
— ANI (@ANI) June 25, 2023
The PM was on a two-day State visit to Egypt after concluding his maiden State visit to the US. pic.twitter.com/LqKnjCU0Z9
PM Modi Egypt Visit: G-20 समिट के लिए मिस्र को दिया निमंत्रण
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सितंबर 2023 में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन के लिए मिस्र के राष्ट्रपति को निमंत्रण भी दिया.
PM Modi Egypt Visit: मिस्र के साथ 4 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मिस्र दौरे के दौरान 4 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए गए. इसके अलावा कृषि क्षेत्र, स्मारकों की सुरक्षा एवं संरक्षण को लेकर भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए.
PM Modi Egypt Visit: पीएम मोदी ने किया ट्वीट
पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि काहिरा में ऐतिहासिक अल-हकीम मस्जिद का दौरा करके सम्मानित महसूस हुआ. यह मिस्र की समृद्ध विरासत और संस्कृति का एक गहरा प्रमाण है.
Honored to visit the historic Al-Hakim Mosque in Cairo. It's a profound testament to Egypt's rich heritage and culture. pic.twitter.com/4VgzkagHcB
— Narendra Modi (@narendramodi) June 25, 2023