PM Modi Egypt Visit Live: पीएम मोदी की दो देशों की राजकीय यात्रा खत्म, मिस्र से दिल्ली के लिए हुए रवाना

PM Modi Egypt Visit Live Updates: प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे के बाद मिस्र की राजकीय यात्रा पर गए थे. पीएम का विमान आज देर रात दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगा.

ABP Live Last Updated: 25 Jun 2023 07:54 PM
PM Modi Egypt Visit: बीजेपी नेता करेंगे पीएम मोदी का स्वागत

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, दिल्ली से पार्टी के सभी सांसद और दिल्ली बीजेपी प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा के समापन के बाद देश लौटने पर हवाईअड्डे पर उनका स्वागत करेंगे. पीएम रात 12.30 बजे के आसपास पालम एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

PM Modi Egypt Visit: दिल्ली के लिए रवाना हुए पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के काहिरा से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा के समापन के बाद प्रधानमंत्री मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर गए थे. 





PM Modi Egypt Visit: G-20 समिट के लिए मिस्र को दिया निमंत्रण

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सितंबर 2023 में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन के लिए मिस्र के राष्ट्रपति को निमंत्रण भी दिया.

PM Modi Egypt Visit: मिस्र के साथ 4 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मिस्र दौरे के दौरान 4 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर किए गए. इसके अलावा कृषि क्षेत्र, स्मारकों की सुरक्षा एवं संरक्षण को लेकर भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए.

PM Modi Egypt Visit: पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि काहिरा में ऐतिहासिक अल-हकीम मस्जिद का दौरा करके सम्मानित महसूस हुआ. यह मिस्र की समृद्ध विरासत और संस्कृति का एक गहरा प्रमाण है. 





PM Modi Egypt Visit: पीएम ने गीज़ा के पिरामिड का दौरा किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के काहिरा में गीज़ा के महान पिरामिड का दौरा किया. 





PM Modi Egypt Visit: पीएम मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति ने की बैठक

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून को काहिरा में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के साथ एक सार्थक बैठक की. नेताओं ने व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा सहित दोनों देशों की साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की." 





PM Modi Egypt Visit: पीएम मोदी को मिला 13वां सर्वोच्च राजकीय सम्मान

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने काहिरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' पुरस्कार से सम्मानित किया. 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' मिस्र का सर्वोच्च राजकीय सम्मान है. पिछले नौ साल के कार्यकाल में पीएम मोदी को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले. यह 13वां ऐसा सर्वोच्च राजकीय सम्मान है जो दुनिया भर के विभिन्न देशों ने पीएम मोदी को प्रदान किया है.

PM Modi Egypt Visit: पीएम के दौरे से बोहरा समुदाय के सदस्य खुश

भारतीय मूल के बोहरा समुदाय के सदस्य शुजाउद्दीन शब्बीर तांबावाला ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां (अल-हकीम मस्जिद में) आए और हमसे बातचीत की. उन्होंने हमारे बोहरा समुदाय का हालचाल भी पूछा और जब उन्होंने हमसे बातचीत की तो हमें एक परिवार जैसा महसूस हुआ. 

PM Modi Egypt Visit: पीएम मोदी को मिला मिस्र का सबसे बड़ा सम्मान

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने काहिरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' पुरस्कार से सम्मानित किया. 'ऑर्डर ऑफ द नाइल', मिस्र का सर्वोच्च राजकीय सम्मान है.





भारत और मिस्र के बीच एमओयू हुआ साइन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने दोनों देशों के बीच एक समझौता पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किया. 


 





PM Modi Meets President Al-Sisi: मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सिसी से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सिसी से मुलाकात की है. 





PM Modi Egypt Visit: हेलियोपोलिस वार मेमोरिएल में पीएम मोदी ने भारतीय जवानों को दी श्रद्धाजंलि

अल-हकीम मस्जिद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काहिरा में स्थित हेलियोपोलिस वार मेमोरियल (युद्ध कब्रिस्तान) का दौरा किया और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.





PM Modi In Egypt: ऐतिहासिक अल-हकीम मस्जिद में पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काहिरा में स्थित ऐतिहासिक अल-हकीम मस्जिद में पहुंचे. 





PM Modi Egypt Visit: बोहरा समुदाय ने कराया था मस्जिद का जीर्णोद्धार

इस मस्जिद का जीर्णोद्धार बोहरा समुदाय द्वारा किया गया था और 1980 में यह एक नए रूप में लोगों के सामने आई. इस निर्माण कार्य की ज़िम्मेदारी दाऊदी बोहरा समुदाय के 52वें धर्मगुरु सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन ने ली थी. मोहम्मद बुरहानुद्दीन का संबंध भारत से था और सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें मरणोपरांत पद्मश्री से सम्मानित किया था. 

PM Modi Egypt Visit: अल-हकीम मस्जिद के दौरे से होगी दूसरे दिन की शुरुआत

पीएम मोदी मिस्र यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत अल-हकीम मस्जिद के दौरे के साथ करेंगे. मस्जिद का निर्माण फ़ातिमिद राजवंश के पांचवें ख़लीफ़ा अल-अज़ीज़ ने दसवीं शताब्दी (990 ईस्वी) के आख़िर में शुरू करवाया था. फ़ातिमिद राजवंश अरब मूल का एक इस्माइली शिया राजवंश था. बाद में साल 1013 में अल-हकीम ने इसके निर्माण को पूरा किया था.

PM Modi In Egypt: पीएम से मिलकर इंप्रेस हुई योग प्रशिक्षक

पीएम मोदी से मिलने वाली योग प्रशिक्षक रीमा जाबक ने पीटीआई ने कहा, मैं इस बात से बहुत प्रभावित हुई कि कैसे वे (पीएम मोदी) मिस्र में योग समुदाय के बारे में बहुत उत्सुक हैं. वे मिस्र में योग समुदाय में अधिक से अधिक बौद्धिकता और जानकारी लाने की इच्छा रखते हैं.

PM Modi Egypt Visit: मिस्र की प्रख्यात हस्तियों से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र में मिस्र की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हसन आलम और प्रसिद्ध लेखक तारेक हेग्गी सहित अनेक शख्सियतों से मुलाकात की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. ‘

PM Modi In Egypt: 11वीं सदी की अल-हकीम मस्जिद जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से बहाल की गई 11वीं सदी की अल-हकीम मस्जिद भी जाएंगे. मस्जिद का निर्माण फातिमिद वंश के शासन के दौरान किया गया था. 

PM Modi Egypt Visit: पीएम मोदी ने योग प्रशिक्षकों से की मुलाकात

पीएम नरेंद्र मोदी ने काहिरा में दो युवा प्रमुख योग प्रशिक्षकों, रीम जाबक और नाडा एडेल के साथ गर्मजोशी से बातचीत की. पीएम ने योग के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए उनकी सराहना की और उन्हें भारत आने के लिए प्रोत्साहित किया. 





PM Modi In Egypt: मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती ने की पीएम मोदी की तारीफ

मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती शॉकी आलम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा, "प्रधानमंत्री के साथ एक बहुत अच्छी और दिलचस्प बैठक रही. वास्तविकता में वे एक बुद्धिमान नेतृत्व को दर्शाते हैं. भारत जैसे बड़े देश के लिए हमारी आज की बैठक वास्तव में हमारी दूसरी बातचीत है क्योंकि हम पहले भी दिल्ली में मिल चुके हैं. दोनों बैठकों के बीच मैंने देखा कि भारत में बहुत विकास हुआ है और ये दर्शाता है कि वे भारत में हमेशा और लगातार काम कर रहे हैं. भारत में विभिन्न गुटों के बीच सह-अस्तित्व लाने के लिए पीएम मोदी द्वारा समझदारी भरी नीतियां अपनाई जा रही हैं. धार्मिक स्तर पर हमारा भारत के साथ मजबूत सहयोग है."

PM Modi Egypt: मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम आलम के साथ मुलाकात की.  विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों के बीच भारत और मिस्र के बीच मजबूत सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों पर चर्चा हुई. 

PM Modi Egypt: मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम आलम के साथ मुलाकात की.  विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों के बीच भारत और मिस्र के बीच मजबूत सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों पर चर्चा हुई. 

PM Modi In Egypt: पीएम मोदी ने ली मिस्र कैबिनेट की इंडिया यूनिट की बैठक

काहिरा में अपने पहले कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली अध्यक्षता में मिस्र कैबिनेट में स्थापित की गई भारत की नई इकाई के साथ बैठक की. बैठक में सात कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

पीएम मोदी के स्वागत में गूंजा मोदी-मोदी

काहिरा के रिट्ज कार्लटन होटल में पीएम मोदी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या प्रवासी भारतीय पहुंचे थे. प्रवासी भारतीयों से मुलाकात के बारे में पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने लिखा, ''मिस्र में भारतीय प्रवासियों के गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं बहुत प्रभावित हुआ. इस मौके पर 'वंदे मातरम' और 'मोदी-मोदी' के नारे सुनाई दिए. 

पीएम मोदी का भारतवंशियों ने किया जोरदार स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिस्र पहुंचने पर भारतवंशी समुदाय ने जोरदार स्वागत किया. होटल रिट्ज पर भी बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग थे. प्रधानमंत्री मोदी ने भारतवंशियों से मुलाकात भी की.

बैकग्राउंड

PM Modi Egypt Visit Latest Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र अमेरिकी के तीन दिवसीय दौरे के बाद अब दो दिवसीय यात्रा पर मिस्र में हैं. ये पीएम मोदी की पहली मिस्र यात्रा है और साथ ही 26 सालों में मिस्र का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री भी हैं. मिस्र पहुंचने पर पीएम मोदी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शनिवार (24 जून) को मिस्र का राजधानी काहिरा पहुंचने पर पीएम मोदी का भारतीय समुदाय के लोगों ने जोरदार स्वागत किया.


शनिवार को दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी काहिरा में मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबूली से मुलाकात की. इसके पहले पीएम मोदी के लैंड करने पर मिस्र के पीएम मुस्तफा मदबूली ने उन्हें रिसीव किया था.


मिस्र पहुंचने पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, मुझे विश्वास है कि इस यात्रा से मिस्र के साथ भारत के रिश्ते मजबूत होंगे. मैं राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ बातचीत और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं.


रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी से मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि "राष्ट्रपति अल-सिसी के साथ अपनी बातचीत के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी के मिस्र सरकार के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों, मिस्र की कुछ प्रमुख हस्तियों के साथ-साथ मिस्र में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने की संभावना है." विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि "भारत और मिस्र के बीच संबंध प्राचीन व्यापार और आर्थिक संबंधों के साथ-साथ सांस्कृतिक और लोगों के बीच गहरे संबंधों पर आधारित हैं."


शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काहिरा में मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम आलम से मुलाकात की. विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों के बीच भारत और मिस्र के बीच मजबूत सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों पर चर्चा हुई. बातचीत के दौरान समाज में सामाजिक और धार्मिक सद्भाव और उग्रवाद और कट्टरपंथ का मुकाबला करने से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.