PM Modi Egypt Visit Live: मिस्त्र के ग्रैंड मुफ्ती से मिले पीएम मोदी, सांस्कृतिक रिश्तों से लेकर धार्मिक सद्भाव के मुद्दे पर चर्चा
PM Modi Egypt Tour: अमेरिका के सफल दौरे के बाद पीएम मोदी मिस्र की अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर राजधानी काहिरा पहुंच गए हैं.
LIVE
Background
PM Narendra Modi Egypt Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के निमंत्रण पर दो दिवसीय राजकीय यात्रा के लिये शनिवार (24 जून) को काहिरा पहुंचे. यहां हवाई अड्डे पर मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने गर्मजोशी से मोदी का स्वागत किया. काहिरा पहुंचने पर मोदी ने ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ का निरीक्षण किया. यह पिछले 26 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मिस्र की पहली यात्रा है. मोदी रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से मुलाकात करेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने काहिरा पहुंचने के बाद ट्वीट किया, ‘‘मुझे विश्वास है कि यह यात्रा मिस्र के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करेगी. मैं राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ बातचीत और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हवाई अड्डे पर गर्मजोशी के साथ मेरा स्वागत करने के लिए मैं प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली को धन्यवाद देता हूं. कामना है कि भारत-मिस्र संबंध फलें-फूलें और हमारे देशों के लोगों को लाभ मिले.’’
पीएम मोदी ने भारत के बीच व्यापारिक संबंधों को प्रगाढ़ करने और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए अपने समकक्ष मुस्तफा मैडबौली और मंत्रीमंडल के शीर्ष मंत्रियों के साथ बातचीत की. पीएम मोदी ने मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम अल्लम से भी मुलाकात की और प्रवासी भारतीयों और दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों के साथ बातचीत की.
प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र में ‘इंडिया यूनिट’ के साथ पहली बैठक की जिसमें दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई. ‘इंडिया यूनिट’ मिस्र के शीर्ष मंत्रियों का एक समूह है जिसके प्रमुख मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘व्यापार और निवेश, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, सूचना प्रौद्योगिकी, डिजिटल लेनदेन मंच, दवा और लोगों के बीच संपर्क सहित कई क्षेत्रों में सहयोग को प्रगाढ़ करने पर चर्चा हुई.’’
प्रधानमंत्री मोदी मिस्र की अपनी पहली राजकीय यात्रा के दौरान रविवार को काहिरा की ऐतिहासिक अल-हाकिम मस्जिद जाएंगे. इस मस्जिद का भारत के दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से जीर्णोद्धार किया गया है.
प्रधानमंत्री जब यहां होटल पहुंचे तो भारतीय समुदाय के लोगों ने भारतीय तिरंगा लहराते हुए ‘मोदी, मोदी’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के साथ उनका स्वागत किया. साड़ी पहनकर आई मिस्र की एक महिला ने फिल्म ‘शोले’ के लोकप्रिय गीत ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ गाकर मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री महिला को ध्यान से सुनते दिखे और उन्होंने उस समय हैरानी जताई जब महिला ने कहा कि वह बहुत कम हिंदी जानती है और कभी भारत नहीं गई है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आप मिस्र की बेटी हो या हिंदुस्तान की बेटी हो.’’ काहिरा में अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री ‘हेलियोपोलिस कॉमनवेल्थ वॉर ग्रेव सीमेट्री’ का दौरा करेंगे, जो एक पवित्र स्थल है और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान मिस्र और फलस्तीन में सेवा करने वाले और शहीद हुए भारतीय सेना के लगभग 3,799 सैनिकों की याद में बनाया गया स्मारक है.
इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति अल-सिसी भारत यात्रा पर आए थे. उनके दौरे के छह महीने के भीतर प्रधानमंत्री की मिस्र की यात्रा हो रही है. अल-सिसी का सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत की यात्रा करने का कार्यक्रम है जहां मिस्र को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: 'मस्जिद में घुसकर मुस्लिमों से लगवाए जय श्री राम के नारे' महबूबा मुफ्ती ने सेना पर लगाए गंभीर आरोप
PM Modi Egypt Visit: मिस्त्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ. शॉकी इब्राहिम से पीएम मोदी ने की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती डॉ शॉकी इब्राहिम अब्देल-करीम आलम के साथ मुलाकात की. इस दौरान भारत और मिस्त्र के बीच मजबूत सांस्कृतिक रिश्तों को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ ही सामाजिक और धार्मिक सद्भाव के मुद्दे पर भी चर्चा हुई.
PM Modi Egypt Visit: मिस्र कैबिनेट में भारत की इकाई के साथ पीएम मोदी की बैठक
विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि काहिरा में अपने पहले कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली अध्यक्षता में मिस्र कैबिनेट में स्थापित की गई भारत की नई इकाई के साथ बैठक की. बैठक में सात कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
PM Modi Egypt Visit: मिस्र के प्रधानमंत्री के साथ पीएम मोदी की राउंट टेबल बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मिस्र के पीएम मुस्तफा मैडबौली ने राजधानी काहिरा में राउंड टेबल की बैठक की है.
#WATCH | PM Narendra Modi and Egyptian PM Mostafa Madbouly hold a roundtable meeting in Cairo pic.twitter.com/pxN5Mczh1X
— ANI (@ANI) June 24, 2023
PM Modi Egypt Visit: भारतीय प्रवासियों से कुछ इस तरह मिले पीएम मोदी
काहिरा के रिट्ज कार्लटन होटल में पीएम मोदी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या प्रवासी भारतीय पहुंचे थे. प्रवासी भारतीयों से मुलाकात के बारे में पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. पीएम मोदी ने लिखा, ''मिस्र में भारतीय प्रवासियों के गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं बहुत प्रभावित हुआ. उनका समर्थन और स्नेह वास्तव में हमारे राष्ट्रों के हमेशा रहने वाले बंधन का प्रतीक है. यह भी उल्लेखनीय था कि मिस्र के लोग भारतीय पोशाक पहनते हैं. सचमुच, यह हमारी साझा सांस्कृतिक संबंधों का उत्सव है.''
Deeply moved by the warm welcome from the Indian diaspora in Egypt. Their support and affection truly embody the timeless bonds of our nations. Also noteworthy was people from Egypt wearing Indian dresses. Truly, a celebration of our shared cultural linkages. pic.twitter.com/rTqQcz3tz7
— Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2023
PM Modi Egypt Visit: काहिरा में फहराया गया तिरंगा, देखें वीडियो
काहिरा में पीएम मोदी के साथ मिस्र के प्रधानमंत्री की राउंड टेबल बातचीत से पहले दोनों देशों के संबंधों को महत्व देते हुए मेजबान देश की ओर से तिरंगा फहराया गया है.
#WATCH | Before PM Modi's roundtable meeting with the Egyptian PM in Cairo, the Tricolour is hoisted ahead of the Egyptian flag, in recognition of the special relationship between the two countries & the significance Egypt attaches to ties with India pic.twitter.com/FYH3ZKTsZ2
— ANI (@ANI) June 24, 2023