India-France Talks: भारत और फ्रांस के बीच रक्षा औद्योगिक साझेदारी ‘रोडमैप’ पर सहमति बनी है. ये प्रमुख सैन्य हार्डवेयर और प्लेटफॉर्म के विकास (development) और सह-उत्पादन का मार्ग प्रशस्त करेगा. साथ ही अंतरिक्ष, जमीनी युद्ध, साइबर जगत और कृत्रिम मेधा (Artificial intelligence) सहित कई क्षेत्रों में तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देगा. 


विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बीती रात जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच हुई वार्ता के नतीजों की घोषणा करते हुए यह भी कहा कि टाटा और एयरबस हेलीकॉप्टर्स ने महत्वपूर्ण स्वदेशी पुर्जों के साथ एच125 हेलीकॉप्टर के उत्पादन के लिए एक साझेदारी की है. 


विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने  शुक्रवार (26 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भारत-फ्रांस रक्षा औद्योगिकी रोडमैप रोबोटिक्स, स्वचालित वाहन और साइबर रक्षा के क्षेत्रों में भी सहयोग बढ़ाएगा.  उन्होंने कहा कि उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड और फ्रांस के एरियनस्पेस के बीच एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये गए. 









क्या चर्चा हुई?
क्वात्रा ने कहा कि पीएम मोदी और मैक्रों मैक्रों ने गाजा में संघर्ष, आतंकवाद और मानवीय पहलुओं सहित इसके विभिन्न आयामों पर भी चर्चा की.  उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने लाल सागर में उभरती सुरक्षा स्थिति, संभावित व्यवधान और वास्तविक घटनाक्रमों पर भी चर्चा की. 


मैक्रों ने भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा की शुरूआत बृहस्पतिवार को जयपुर दौरे के साथ की थी.  फ्रांस के राष्ट्रपति शुक्रवार कोकर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.


बता दें कि पीएम मोदी पिछले साल 14 जुलाई को पेरिस में आयोजित ‘बैस्टिल’ दिवस परेड में सम्मानित अतिथि थे. इससे पहले राष्ट्रपति मैक्रों ने पिछले साल सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत का दौरा किया था.


इनपुट भाषा से भी.  


ये भी पढ़ें- Republic Day 2024: '2030 तक 30000 इंडियन स्टूडेंट्स का फ्रांस में स्वागत', गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट इमैनुएल मैक्रों का बड़ा ऐलान