झारखंड चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में हिंसा रोकने के लिए युवाओं से की भावनात्मक अपील
पीएम मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिये एक चुनावी सभा में पूर्वोत्तर की जनता और विशेषकर युवाओं से अपील की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार पूरी ताकत से कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ काम करेगी.
![झारखंड चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में हिंसा रोकने के लिए युवाओं से की भावनात्मक अपील pm modi emotional appeal during jharkhand election on cab to stop violence in northeast झारखंड चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में हिंसा रोकने के लिए युवाओं से की भावनात्मक अपील](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/12172633/modi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
धनबादः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) को संसद की मंजूरी मिलने के बाद पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ जगहों पर हुई हिंसा को रोकने के लिए गुरुवार को भावनात्मक अपील की. रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर के युवा अपने सेवक पर, अपने इस मोदी पर विश्वास रखें. आपकी परंपरा, भाषा, रहन-सहन, संस्कृति पर आंच नहीं आने दूंगा.
प्रधानमंत्री ने कहा, "पूर्वोत्तर के युवा अपने सेवक पर, अपने इस मोदी पर विश्वास रखें. आपकी परंपरा, भाषा, रहन-सहन, संस्कृति पर आंच नहीं आने दूंगा. आपके हक पर कोई आंच नहीं आने दूंगा. आपके भविष्य को और निखारने के लिए अपने आप को खपा दूंगा.’
पीएम मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिये यहां एक चुनावी सभा में पूर्वोत्तर की जनता और विशेषकर युवाओं से अपील की, ‘‘आपके भविष्य पर कभी सवालिया निशान खड़ा नहीं होगा. वहां के नौजवानों के उज्ज्वल भविष्य के लिए भारत सरकार पूरी ताकत से कंधे से कंधा मिलाकर आपके साथ काम करेगी.”
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आग्रह करूंगा कि कांग्रेस और उसके साथियों के किसी तरह के झूठ के जाल में न फंसें. खासकर असम के मेरे नौजवान साथियों को, भाइयों को, बहनों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि उनको किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. कोई भी उनके अधिकारों को नहीं छीन सकता है.’’
नागरिकता संशोधन बिल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी, बना कानून
CAB को लेकर देश के मुसलमानों को कौन डरा रहा है? Master Stroke
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)