नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और 1983 विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे यशपाल शर्मा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. प्रधानमंत्री ने उन्हें प्रेरणा बताते हुए कहा कि उनके निधन से दुखी हूं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री यशपाल शर्मा के परिवार के प्रति इस शोक की घड़ी में संवेदना भी व्यक्त की है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ''यशपाल शर्मा जी 1983 की महान टीम सहित भारतीय क्रिकेट टीम के बहुत प्रिय सदस्य थे. वह टीम के साथियों, प्रशंसकों के साथ-साथ नवोदित क्रिकेटरों के लिए एक प्रेरणा थे. उनके निधन से आहत है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. शांति.''
बता दें कि यशपाल शर्मा का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 66 वर्षीय यशपाल शर्मा टीम इंडिया के सेलेक्टर के पद पर भी रह चुके थे. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव और दिलीप वेंगसरकर ने यशपाल शर्मा की मौत पर गहरा दुःख जताया है.
भावुक हुए कपिल देव, कहा- खुद को नहीं संभाल पा रहा हूं
पूर्व कप्तान कपिल देव ने यशपाल शर्मा के निधन पर शोक जताया. एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कपिल देव (Kapil Dev) भावुक हो गए. यशपाल शर्मा के निधन पर उन्होंने कहा, ''पिछले हफ्ते ही हम मिले थे. वो अच्छे स्वभाव में थे. भगवान की मर्जी के साथ हम लड़ नहीं सकते. बहुत अजीब लग रहा है. उनके निधन की खबर के बाद मैं अपने आपको ही नहीं संभाल पा रहा हूं.''