PM Modi On Terrorist Attack in New Orleans: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार (2 फरवरी 2025) को अमेरिका के न्यू ऑर्लीन्स शहर में हुए ट्रक हमले की निंदा की जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई. पीएम ने एक्स पर लिखा, "हम न्यू ऑरलियन्स में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. ईश्वर करे कि इस त्रासदी से उबरने के लिए उन्हें शक्ति और सांत्वना मिले."






कैसे हुआ था हमला?


नए साल के दिन अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर में मातम पसर गया. लुइसियाना के न्यू ऑरलियन्स शहर में बुधवार (1 जनवरी,2025) को एक ट्रक ने भीड़ में घुसकर लोगों को रौंद डाला. घटना में 15 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. यह घटना न्यू ऑरलियन्स के प्रसिद्ध कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग जमा थे. हादसे के बाद, स्थानीय अधिकारियों ने घटना को आतंकवादी हमला करार दिया है. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा अधिकारियों ने हमलावर को मार गिराया है.


पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब 3:15 बजे (0915 GMT) फ्रेंच क्वार्टर के बीचों-बीच बॉर्बन स्ट्रीट के पास शुरू हुई, जहां 2025 की शुरुआत का जश्न मनाने वाले लोग मौजूद थे. संदिग्ध ने एक सफेद रंग की फोर्ड F-150 इलेक्ट्रिक पिकअप को पैदल चलने वाली एक भीड़ में घुसा दिया. FBI ने बताया कि दो घर में बने बम भी बरामद किए गए और उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया था.


ये भी पढ़ें:


'2 हफ्तों में मेडिकल-ज्यूडिशियल रिपोर्ट बेटे को दें', मुख्तार अंसारी की मौत पर सुप्रीम कोर्ट का यूपी सरकार को आदेश