Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर को ‘यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (यूसीसीएन)’ में शामिल कर लिया गया है. सोमवार को दुनियाभर के 49 शहरों को ‘यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (यूसीसीएन)’ में शामिल किया गया. जिसमें से भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर को भी शामिल किया गया है.


श्रीनगर को यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क की लिस्ट में शामिल किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताते हुए जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "खुशी है कि खूबसूरत श्रीनगर को अपने शिल्प और लोक कला के लिए विशेष उल्लेख के साथ यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क की लिस्ट में शुमार किया गया है. यह श्रीनगर के जीवंत सांस्कृतिक लोकाचार के लिए एक उपयुक्त मान्यता है. जम्मू-कश्मीर के लोगों को बधाई."






जम्मू और कश्मीर के एलजी कार्यालय की ओर से जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया गया है. इसमें बताया गया कि "शिल्प और लोक कला श्रेणी में श्रीनगर यूनेस्को क्रिएटिव सिटी नेटवर्क में शामिल किया गया है." इसके साथ ही कहा कि "यह जम्मू-कश्मीर के कारीगरों और बुनकरों के लिए बड़ी उपलब्धि है."






यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (यूसीसीएन) की लिस्ट में पहले से ही 246 शहर शामिल हैं. यूनेस्को के महानिदेशक ऑद्रे अजॉले का कहना है कि 49 शहरों को इस नई सूची में इन शहरों को उनके विकास के केंद्र में संस्कृति और रचनात्मकता को बनाए रखने की उनकी प्रतिबद्धता और ज्ञान को साझा करने संबंधी मान्यता देने के बाद शामिल किया गया है.


फिलहाल यूनेस्को की वेबसाइट की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि अब इन शहरों की संख्या 246 से बढ़कर 295 हो गई है, जो कुल 90 देशों से संबंध रखते हैं. यूनेस्को के मुताबिक, इन शहरों में संस्कृति और रचनात्मकता, हस्तशिल्प और लोक कलाओं, साहित्य, संगीत आदि में सतत शहरी विकास के लिए निवेश किया जा रहा है.


बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय आयोग (आईएनसीसीयू) ने यूनेस्को के साथ सहयोग के लिए इस सूची में शामिल करने के लिए श्रीनगर के साथ ग्वालियर का नाम भी भेजा था. वहीं श्रीनगर को इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल किए जाने पर श्रीनगर के महापौर जुनैद आजिम मट्टू ने बधाई दी है. बता दें कि इस लिस्ट में साल 2019 में मुंबई और हैदराबाद को शामिल किया गया था.--


इसे भी पढ़ेंः
NSA Conference on Afghanistan: अफगानिस्तान पर 10 नवंबर को अजीत डोभाल की बड़ी बैठक, इन देशों के NSA होंगे शामिल


VVIP Helicopter Company: वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़ी इटली की कंपनी से सरकार ने बैन हटाया