PM Modi on Badaun Accident: यूपी के बदायूं में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
Road Accident: यूपी में मंगलवार को बदायूं में एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और मरने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
Road Accident in Badaun: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Badaun) में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शोक जताते हुए मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. हादसा इतना भयानक था कि इसमें 15 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को बदांयू जिले में बड़ा हादस देखने को मिला. इस दौरान ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है वहीं 15 लोग घायल बताएं जा रहे हैं. फिलहाल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को साहस बंधाया है.
उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 14, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्त किया शोक
पीएम मोदी ने सड़क हादसे को लेकर अपना शोक व्यक्त किया है. इस हादसे को काफी दुखद बताया है. PMO द्वारा किए गए एक ट्वीट में लिखा, 'उत्तर प्रदेश के बदायूं में सड़क दुर्घटना बहुत दुखद है. इसमें मैं उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपनों को खोया है. साथ ही दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
हादसे में 6 की मौत, 15 घायल
पुलिस के अनुसार दी गई जानकारी के अनुसार बदायूं (Badaun) के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नौशेरा के पास हुए हादसे (Road Accident) में छह लोगों की मौत हो गई है, वहीं 15 लोग घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार हादसा उस वक्त हुए जब श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से आ रही एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी. फिलहाल घायलों का इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Fuel Demand: पेट्रोल और डीजल की डिमांड हुई ज्यादा तो क्या भारत के पेट्रोल पंपों पर तेल की हो गई है कमी?