PM Modi Teacher Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के स्कूल टीचर रासबिहारी मनियार का निधन हो गया है. यह जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने अपने विद्यालय के शिक्षक के निधन पर शोक जताया और ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी. पीएम मोदी ने कहा कि उनके जीवन को बनाने में रासबिहारी मनियार का अहम योगदान रहा है और वह निधन की खबर सुनकर दुखी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "अपने विद्यालय के शिक्षक रासबिहारी मनियार के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दु:ख हुआ है. मेरे जीवन को बनाने में उनका अमूल्य योगदान है. मैं जीवन के इस पड़ाव तक उनके साथ जुड़ा रहा हूं और एक छात्र के रूप में मुझे जीवनभर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करने का संतोष है.
प्रधानमंत्री ने वीडियो भी पोस्ट किया
प्रधानमंत्री ने अपने शिक्षक को याद करते हुए एक वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया है. पीएम मोदी ने 18 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने शिक्षक को सम्मानित करते हुए देखे जा सकते हैं. पीएम माला पहनाकर रासबिहारी मनियार को सम्मानित करते हैं और इसके बाद चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लेते हैं. वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों के बीच रिश्ता काफी गहरा रहा है.
प्रधानमंत्री का अपने शिक्षकों से लगाव
यह दिखाने के लिए कई उदाहरण हैं कि प्रधानमंत्री अपने स्कूल के शिक्षकों को अभी तक नहीं भूले हैं. उन्होंने अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज मैदान में एक समारोह आयोजित किया था, जब वह मुख्यमंत्री थे और स्कूली जीवन के अपने शिक्षकों को सम्मानित किया था. अपनी गुजरात यात्राओं के दौरान भी, उन्होंने विभिन्न अवसरों पर अपने शिक्षकों से मिलने का अवसर नहीं छोड़ा है. वे अक्सर चुनावी रैलियों में भी अपने शिक्षकों के बारे में बात करते नजर आते हैं.
प्रधानमंत्री का गुजरात दौरा
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी आज से अगले दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. जिसमें वह दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के विभिन्न जिलों और तालुकों में सभाओं को संबोधित करेंगे. रात को प्रधानमंत्री सूरत के सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे. इसके अलावा, सोमवार (28 नवंबर) को पीएम मोदी खेड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, शाम 5.45 बजे भरूच के नेतरंग में सभा को संबोधित करेंगे और सभा संपन्न कर सूरत एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. पीएम शाम 7.30 बजे सूरत में सभा को संबोधित करेंगे और फिर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे.