नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक के लिए देश में लॉकडाउन बढ़ा दिया है. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि तीन मई तक हम सभी को, हर देशवासियों को लॉकडाउन में ही रहना होगा. पीएम मोदी के इस एलान के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने उनपर सवाल उठाए.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए बातें तो बहुत हुई लेकिन इस वायरस से लड़ने के लिए रोडमैप क्या है?
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा, ''देश ने 21 दिनों का लॉकडाउन माना, देश 20 दिन का लॉकडाउन भी मानेग. पर नेतृत्व के मायने केवल देशवासियों को जिम्मेवारी का एहसास दिलाना नहीं, बल्कि सरकार और शासक की जनता के प्रति जवाबदेही व जिम्मेवारी का निर्वहन है.''
बता दें कि पीएम मोदी ने अपने संबोधन में देशवासियों से कहा कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्र में फैलने नहीं देना है. कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आह्वान किया.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ''जो रोज कमाते हैं, रोज की कमाई से अपनी जरूरतें पूरी करते हैं, वो मेरा परिवार हैं. मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक, इनके जीवन में आई मुश्किल को कम करना है. अब नई गाइडलइंस बनाते समय भी उनके हितों का पूरा ध्यान रखा गया है. कल इस बारे में सरकार की तरफ से एक विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी.''
कोरोना का कहर: जनता की खातिर देश में 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, कल जारी होगी विस्तृत गाइडलाइन