PM Modi Files Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे बड़ा क्या सौभाग्य हो सकता है. उन्होंने कहा कि मैंने देश के लोगों के लिए प्रार्थना की है. 


पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर दशाश्वमेध घाट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''काशी में मां गंगा के चरणों में वंदन के साथ आज मेरे दिन का शुभारंभ हुआ. उनके दर्शन और पूजन से बड़ा सौभाग्य मेरे लिए और क्या हो सकता है! मां गंगा से मैंने अपने काशीवासियों के साथ ही देशभर के परिवारजनों के लिए सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना की.'' 


दरअसल, गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर पीएम मोदी ने मंगलवार (14 मई, 2024) की सुबह सबसे पहले दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन किया. प्रधानमंत्री स्वामी विवेकानंद क्रूज पर दशाश्वमेध घाट से गंगा विहार करते हुए आदिकेशव घाट तक गए और फिर नमो घाट पर उतरे. फिर उन्होंने नामांकन दाखिल किया. 






पीएम मोदी ने तीसरी बार किया नामांकन दाखिल 
पीएम मोदी ने कलेक्ट्रेट पहुंच तीसरी बार बनारस से नामांकन दाखिल किया. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, प्रधानमंत्री के नामांकन में चार प्रस्तावक शामिल रहे और इनके नाम गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर हैं. 


पीएम मोदी के नामांकन के दौरान कौन मौजूद रहा? 
पीएम मोदी के नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,  महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा सहित कई लोग मौजूद रहे. 


इनपुट भाषा से भी.


ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार किया नामांकन, साथ दिखे सीएम योगी, जानें कौन-कौन हुआ शामिल