PM Modi Flags Delhi Ajmer Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस को बुधवार (12 अप्रैल) को दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रधानमंत्री मोदी जयपुर के रेलवे स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत से जयपुर-दिल्ली के बीच आना जाना और आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा इस ट्रेन की वजह से राजस्थान के पर्यटन उद्योग को भी बड़ी मदद मिलेगी.
पीएम ने ने कहा, बीते दो महीनों में यह छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है जिसको वह हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे हैं. जब से ये आधुनिक ट्रेन शुरू हुई हैं, तब से करीब 60 लाख लोग इनमें सफर कर चुके हैं. तेज रफ्तार इनकी सबसे बड़ी विशेषता है. इससे यात्रियों का समय बचता है.
'आत्म निर्भरता का पर्याय बन चुकी है वंदे भारत'
पीएम ने कहा, वंदे भारत ट्रेन आज विकास, आधुनिकता, स्थिरता और आत्म-निर्भरता का पर्याय बन चुकी है. आज की वंदे भारत की यात्रा, कल हमें विकसित भारत की यात्रा की ओर ले जाएगी. इस मौके पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, सीएम अशोक गहलोत और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे.
रेलवे को देख कर गर्व से भरा है हर भारतीय
इस दौरान पीएम मोदी ने वहां पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व के रेल मंत्रियों और लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, यह हमारे देश का दुर्भाग्य रहा है कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था, जो सामान्य मानवीय जीवन का इतना बड़ा हिस्सा है, उसे भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया था. आजादी के बाद भारत को एक बड़ा रेलवे नेटवर्क मिला था. लेकिन रेलवे के आधुनिकीकरण पर हमेशा राजनीतिक स्वार्थ हावी रहा.
मोदी ने कहा कि रेलवे में हालात 2014 के बाद बदलने शुरू हुए जब देश के लोगों ने केंद्र में स्थिर सरकार बनवाई. उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे का कायाकल्प होते देखकर आज हर भारतवासी गर्व से भरा हुआ है.
'आपके दोनों हाथ में लड्डू', पीएम मोदी ने अशोक गहलोत को दिया मैसेज- एक मित्र के नाते...