पीएम मोदी ने तेजस विमान से भरी उड़ान, बोले- 'अद्भुत अनुभव, स्वदेशी क्षमताओं पर बढ़ा भरोसा'
India Tejas Fighter Jet: भारतीय वायु सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी रूप से निर्मित तेजस विमान से उड़ान भरी. आसमान में 30 मिनट की उड़ान के दौरान तेजस की क्षमताओं को दिखाया गया.
![पीएम मोदी ने तेजस विमान से भरी उड़ान, बोले- 'अद्भुत अनुभव, स्वदेशी क्षमताओं पर बढ़ा भरोसा' PM Modi flies on LCA Tejas aircraft says wonderful experience increased confidence in country indigenous capabilities पीएम मोदी ने तेजस विमान से भरी उड़ान, बोले- 'अद्भुत अनुभव, स्वदेशी क्षमताओं पर बढ़ा भरोसा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/25/50b051e6c024708dd915337e3f7c20501700932863865878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Tejas Fighter Jet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लड़ाकू विमान के पायलट की वर्दी 'जी-सूट' पहनकर स्वदेशी रूप से विकसित और निर्मित तेजस विमान से शनिवार (25 नवंबर) को उड़ान भरी और कहा कि इस अनुभव से देश की स्वदेशी क्षमताओं पर उनका भरोसा बढ़ा है.
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के अनुसार, यह पहली बार है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने लड़ाकू विमान से उड़ान भरी है. वायु सेना के पायलट की वर्दी पहने मोदी इन क्षणों का आनंद लेते नजर आये.
आईएएफ के एक बयान में कहा गया है कि उड़ान विमान प्रणाली परीक्षण प्रतिष्ठान से भरी गई. इसके अनुसार बेंगलुरु के आसमान में 30 मिनट की उड़ान के दौरान प्रधानमंत्री को तेजस की क्षमताओं को दिखाया गया. एविएटर चश्मा और हेलमेट पहने, उत्साहित मोदी ने कॉकपिट में पायलट के पीछे की सीट पर बैठकर उड़ान भरी और दो सीट वाले विमान से कई बार हाथ हिलाया.
सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) पर प्रधानमंत्री ने एक पोस्ट में कहा, ''तेजस से सफलतापूर्वक उड़ान भरी. यह अनुभव अविश्वसनीय था, जिससे हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं के प्रति मेरा विश्वास और भी बढ़ गया और हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझमें नए सिरे से गर्व और आशावाद की भावना पैदा हुई.''
'आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं भारत'
उन्होंने यह भी लिखा, ''मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं. भारतीय वायुसेना, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.''
विमान पर लिखे 'तेजस' की ओर इशारा कर दिया पोज
वीडियो और तस्वीरों में, प्रधानमंत्री को विमान में चढ़ने और उतरने के बाद मुस्कराते हुए 'थम्स अप' का इशारा करते हुए देखा गया. उन्होंने विमान के बगल में खड़े होकर उस पर लिखे 'तेजस' की ओर इशारा करते हुए पोज भी दिया. विमान से उतरने पर, प्रधानमंत्री ने वायुसेना के अधिकारियों की सराहना की और वहां मौजूद लोगों की ओर हाथ हिलाया. मोदी पहले से इंतजार कर रहे पायलट की ओर बढ़े और दो सीटों वाले विमान में सवार होने से पहले वायु सेना के कर्मियों के साथ बात की.
लड़ाकू विमानों का सबसे बड़ा बेड़ा होगा तेजस
आईएएफ के अनुसार रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर भारत' को प्रोत्साहन देने वाले मोदी ने अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों के डिजाइन, विकास और उत्पादन से जुड़े वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और उड़ान परीक्षण दल की सराहना की. आईएएफ ने कहा कि आने वाले सालों में, तेजस भारतीय वायुसेना की ओर से संचालित किया जाने वाला लड़ाकू विमानों का सबसे बड़ा बेड़ा होगा.
पीएम ने की विनिर्माण संयंत्र में चल रहे कार्यों की समीक्षा
उसने कहा कि प्रधानमंत्री की आज की उड़ान वैमानिकी पारिस्थितिकी तंत्र को प्रोत्साहित करेगी और रक्षा क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर भारत' को बड़ा बढ़ावा देगी. उन्होंने भारतीय इंजीनियरों और वैज्ञानिकों की क्षमताओं पर गर्व जताया. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु पहुंचकर रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) एचएएल का दौरा भी किया और उसके विनिर्माण संयंत्र में चल रहे कार्यों की समीक्षा भी की.
कई देशों ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस को खरीदने में दिखाई रुचि
प्रधानमंत्री रक्षा उत्पादों के स्वदेशी उत्पादन पर जोर दे रहे हैं और इस बात पर प्रकाश डाल रहे हैं कि कैसे उनकी सरकार ने भारत में उनके विनिर्माण और निर्यात को बढ़ावा दिया है. कई देशों ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस को खरीदने में रुचि दिखाई है और अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) एयरोस्पेस ने प्रधानमंत्री की हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान एमके-टू-तेजस के लिए संयुक्त रूप से इंजन बनाने को लेकर एचएएल के साथ एक समझौता किया था.
देश के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि- राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस साल अप्रैल में कहा था कि 2022-2023 में भारत का रक्षा निर्यात 15,920 करोड़ रुपये के अब तक के सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा था कि यह देश के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज
इस बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से तेजस विमान से उड़ान भरे जाने के बाद उन पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि ''चुनावी तस्वीरें खिंचवाने के उस्ताद'' को इस हल्के लड़ाकू विमान के लिए पहले की सरकारों के दौरान किए गए प्रयासों को भी स्वीकार करना चाहिए था. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि तेजस भारत की उस स्वदेशी वैज्ञानिक और तकनीकी क्षमता एवं दक्षता के प्रति एक और सम्मान है जो दशकों से मजबूती के साथ तैयार की गई है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने भरी तेजस में उड़ान तो जयराम रमेश ने कसा तंज, बोले- 1984 में एडीए ने किया था...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)