PM Modi France Visit: पेरिस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों से करेंगे मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यूरोपीय यात्रा के अंतिम चरण में फ्रांस पहुंचे हैं. यहां पीएम की राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात का कार्यक्रम है.
PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को डेनमार्क के बाद पेरिस पहुंचे. यहां पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘नमस्कार पेरिस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की यात्रा पर पेरिस पहुंच गए हैं.’’ इस दौरान पीएम मोदी का फ्रांस की धरती पर जोरदार स्वागत हुआ. उन्होंने पेरिस में होटल प्लाजा एथनी के बाहर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की.
इस दौरान वहां खड़े भारतीय लगातार मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे. पिछले हफ्ते मैक्रों के दोबारा फ्रांस का राष्ट्रपति चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के उन पहले कुछ नेताओं में शामिल होंगे, जो राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात करेंगे. उन्होंने मैक्रों को फिर से चुने जाने के बाद बधाई दी थी.
Bonjour Paris!
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) May 4, 2022
PM @narendramodi arrives in Paris on a visit to France. pic.twitter.com/GeoZU29ush
मोदी की यात्रा ऐसे समय हो रही है जब यूरोपीय संघ का नेतृत्व फ्रांस कर रहा है. साथ ही यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब भारत और फ्रांस के बीच राजनयिक संबंधों के 75 साल हुए हैं. अगस्त 2019, जून 2017, नवंबर 2015 और अप्रैल 2015 के बाद मोदी की यह पांचवीं फ्रांस यात्रा है.
#WATCH फ्रांस: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में होटल प्लाजा एथनी के बाहर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2022
(सोर्स-डीडी) pic.twitter.com/lumtHpnmbB
वहीं अपने यूरोप दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को डेनमार्क में दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. यह सम्मेलन मुख्य रूप से महामारी के बाद आर्थिक सुधार, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य पर केंद्रित था. सम्मेलन के इतर मोदी ने नॉर्वे, स्वीडन, आइसलैंड और फिनलैंड के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं और इस दौरान उन्होंने उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की.
डेनमार्क यात्रा
डेनमार्क की अपनी यात्रा समाप्त होने के बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मेरी डेनमार्क यात्रा सार्थक रही है. कार्यक्रमों में राजनयिक बैठकों, सांस्कृतिक और वाणिज्यिक संबंधों को बढ़ावा देने और भारतीय समुदाय से जुड़ने से लेकर विभिन्न क्षेत्रों को शामिल किया गया. मैं प्रधानमंत्री फ्रेडेरिक्सेन, डेनमार्क सरकार और लोगों को धन्यवाद देता हूं.’’
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन ने नॉर्डिक देशों के साथ संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक महान मंच प्रदान किया. नॉर्डिक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी सार्थक रहीं. मैं समृद्धि को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.’’
फ्रांस में मैक्रों से मुलाकात करेंगे मोदी
पेरिस में एक छोटे से पड़ाव के दौरान मोदी इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे. अप्रैल में फ्रांस के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने के बाद मैक्रों के साथ बैठक करने वाले मोदी विश्व के पहले नेता होंगे. मोदी ने मैक्रों को फिर से राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी थी. मोदी ने ट्वीट किया था, ‘‘मेरे मित्र इमैनुएल मैक्रों को फिर से निर्वाचित होने पर बधाई. मैं भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए एक साथ मिलकर काम करना जारी रखने की उम्मीद करता हूं.’’
Defense Veterans: पूर्व-सैनिकों को पेंशन नहीं मिलने पर हुआ विवाद, अब रक्षा मंत्रालय ने दी राहत