(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PM Modi France Visit: पीएम मोदी के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने किया डिनर का आयोजन, मिले गले
PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर हैं. उन्होंने पेरिस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. भारत माॅडल ऑफ डाइवर्सिटी है.
LIVE
Background
PM Narendra Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के तहत 13 और 14 जुलाई को फ्रांस में रहेंगे. इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस बैस्टिल डे में वह विशिष्ट अतिथि की भूमिका में शामिल होंगे और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत विभिन्न अधिकारियों और भारतीय समुदाय से वह मिलेंगे.
पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान गुरुवार को रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने भारतीय नौसेना की परिचालन क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए फ्रांस से 26 राफेल समुद्री विमानों की खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है.
पीएम मोदी की इस यात्रा से भारत और फ्रांस के संबंध कई मोर्चों पर और मजबूत होने की उम्मीद की जा रही है. पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा विश्वास जताया कि उनकी फ्रांस यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को नई रफ्तार मिलेगी. उन्होंने कहा कि फ्रांस की यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ कई तरह के विषयों पर विस्तार से चर्चा करने के लेकर आशान्वित हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, फ्रांस रवाना होने से पहले अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मैं अपने मित्र, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर 13 से 14 जुलाई तक फ्रांस के राजकीय दौरे पर रहूंगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह यात्रा इसलिए खास है क्योंकि मुझे राष्ट्रपति मैक्रों के साथ फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस या बैस्टिल दिवस पर पेरिस में होने वाले समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होना है. बैस्टिल दिवस परेड में भारत की तीनों सेनाओं का दल भी हिस्सा लेगा, जबकि भारतीय वायुसेना इस अवसर पर फ्लाई-पास्ट का प्रदर्शन करेगी.’’
प्रधानमंत्री ने दोनों देशों की सामरिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘इस वर्ष हमारी रणनीतिक साझेदारी की वर्षगांठ है. गहरे विश्वास और संकल्प में निहित हमारे दोनों देशों के बीच रक्षा, अंतरिक्ष, असैन्य परमाणु, नीली अर्थव्यवस्था, व्यापार, निवेश, शिक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच मेल-मिलाप सहित विभिन्न क्षेत्रों में करीबी सहयोग हो रहा है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति मैक्रों से अपनी मुलाकात और विस्तृत विषयों पर चर्चा करने को लेकर उत्सुक हूं ताकि दीर्घकालीन और समय पर खरी उतरने वाली हमारी साझेदारी अगले 25 वर्षों के कालखंड में और आगे बढ़े.’’
पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2022 की उनकी पिछली फ्रांस यात्रा के बाद से उन्हें राष्ट्रपति मैक्रों से मिलने के अनेक अवसर मिले हैं और हाल ही में मई 2023 में जी-7 शिखर वार्ता के दौरान जापान के हिरोशिमा में भी उनसे मुलाकात हुई थी. पीएम मोदी ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान वह फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न, सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्शल और नेशनल असेंबली की अध्यक्ष येल ब्रॉन-पिवे सहित फ्रांस के नेतृत्व से बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘अपनी यात्रा के दौरान, मुझे ऊर्जावान भारतीय समुदाय, दोनों देशों के दिग्गज सीईओ और फ्रांस के प्रसिद्ध महानुभावों से मिलने का अवसर मिलेगा. मुझे विश्वास है कि मेरी यात्रा से हमारी रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिलेगी.’’ विदेश मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रपति मैक्रों, प्रधानमंत्री के सम्मान में एक राजकीय भोज की मेजबानी करेंगे और एक निजी रात्रि भोज भी देंगे.
प्रधानमंत्री मोदी का फ्रांस के प्रधानमंत्री और वहां की सीनेट और नेशनल असेंबली के अध्यक्षों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है. वह फ्रांस में भारतीय समुदाय के लोगों, भारतीय और फ्रांसीसी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और फ्रांस के गणमान्य लोगों से भी संवाद करेंगे.
पीएम मोदी फ्रांस की यात्रा पूरी करने के बाद 15 जुलाई को अबू धाबी जाएंगे. इस यात्रा के दौरान फ्रांस के साथ सामरिक, वैज्ञानिक, अकादमिक और आर्थिक सहयोग जैसे विविध क्षेत्रों में भविष्य के सहयोग का रास्ता तलाशने पर भी चर्चा होगी. इसमें रक्षा, अंतरिक्ष, कारोबार और निवेश के क्षेत्र शाामिल हैं.
(इनपुट भाषा से भी)
यह भी पढ़ें- Chandrayaan 3 Launch: मिशन चंद्रयान-3 के लॉन्च का काउंटडाउन शुरू, कल दोपहर में होगा प्रक्षेपण
PM Modi France Visit: राष्ट्रपति मैक्रों ने कुछ ऐसे किया पीएम मोदी का स्वागत, विदेश मंत्रालय ने कहा- घनिष्ठ मित्र से एक मुलाकात
रात्रिभोज के लिए पीएम मोदी के पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ''घनिष्ठ मित्र से एक मुलाकात. ऐतिहासिक एलिसी पैलेस में एक निजी रात्रिभोज के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. यह दोनों नेताओं के लिए अपनी दोस्ती के बंधन को और मजबूत करने और गहरे भारत-फ्रांस संबंधों को संजोने का अवसर है.''
A rendezvous with a close friend.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) July 13, 2023
PM @narendramodi warmly received by President @EmmanuelMacron for a private dinner at the historic Élysée Palace.
An occasion for the two leaders to further strengthen their bonds of friendship and to cherish the deep-rooted 🇮🇳-🇫🇷 ties. pic.twitter.com/FsgrTWaQ33
PM Modi France Visit Live: राजकीय रात्रिभोज में शामिल होने के लिए पेरिस के एलिसी पैलेस पहुंचे पीएम मोदी
भारतीय समुदाय को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ राजकीय रात्रिभोज में शामिल होने के लिए पेरिस के एलिसी पैलेस पहुंचे हैं. इस दौरान दोनों ने गर्मजोशी के साथ गले भी मिले हैं.
#WATCH | PM Narendra Modi arrives at Elysee Palace in Paris for the dinner; received by French President Emmanuel Macron and French First Lady Brigitte Macron pic.twitter.com/GjMo4b0EJc
— ANI (@ANI) July 13, 2023
PM Modi France Visit Live: भारतीयों को पांच साल का लॉन्ग टर्म पोस्ट-स्टडी वीजा मिलेगा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ''पिछली बार जब मैं फ्रांस आया था तब तय हुआ था कि फ्रांस में पढ़ने वाले भारतीय स्टूडेंट्स को दो साल का पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा दिया जाएगा. अब यह भी निर्णय लिया गया है कि फ्रांस में मास्टर्स करने वाले भारतीयों को पांच साल का लॉन्ग टर्म पोस्ट-स्टडी वीजा दिया जाएगा.''
PM Modi France Visit Live: रीयूनियन आईलैंड में ओसीआई कार्ड को लेकर दिक्कतें दूर- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ''कुछ वर्ष पहले जब नीति आयोग बना तो हमने इंडियन डायस्पोरा के सामर्थ्य और योगदान को उचित स्थान दिया है. मुझे कहते हुए खुशी है कि रीयूनियन आईलैंड में ओसीआई कार्ड को लेकर जो दिक्कतें थीं, अब वो दूर हो गई हैं. अब वहां ओसीआई कार्ड इश्यू होने लगे हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि मार्तिनीक और गवादेलूप में भी इसका समाधान निकाला जाए.''
PM Modi France Visit Live: भारतीय समुदाय के माध्यम से भेजा गया धन 100 बिलियन डॉलर को पार कर चुका है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ''भारत दुनिया का पहला देश है जहां विदेश में रहने वाले भारतीय समुदाय के माध्यम से भेजा गया धन 100 बिलियन डॉलर को पार चुका है. खुशी की बात है कि आपका ये योगदान निरंतर बढ़ रहा है. मेरा आपसे एक और आग्रह है कि आपको अब भारत में निवेश के लिए भी पूरे उत्साह से आगे आना होगा. भारत अब अगले 25 वर्षों में विकसित होने के लक्ष्य पर काम कर रहा है. इसमें आपकी भूमिका भी बड़ी है. आप जिस भी सेक्टर में काम कर रहे हैं, उससे जुड़ी संभावनाओं को जरूर भारत में एक्सप्लोर करें.''