PM Modi France Visit: पीएम मोदी के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने किया डिनर का आयोजन, मिले गले

PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर हैं. उन्होंने पेरिस में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. भारत माॅडल ऑफ डाइवर्सिटी है.

ABP Live Last Updated: 14 Jul 2023 02:02 AM
PM Modi France Visit: राष्ट्रपति मैक्रों ने कुछ ऐसे किया पीएम मोदी का स्वागत, विदेश मंत्रालय ने कहा- घनिष्ठ मित्र से एक मुलाकात

रात्रिभोज के लिए पीएम मोदी के पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ''घनिष्ठ मित्र से एक मुलाकात. ऐतिहासिक एलिसी पैलेस में एक निजी रात्रिभोज के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. यह दोनों नेताओं के लिए अपनी दोस्ती के बंधन को और मजबूत करने और गहरे भारत-फ्रांस संबंधों को संजोने का अवसर है.''





PM Modi France Visit Live: राजकीय रात्रिभोज में शामिल होने के लिए पेरिस के एलिसी पैलेस पहुंचे पीएम मोदी

भारतीय समुदाय को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ राजकीय रात्रिभोज में शामिल होने के लिए पेरिस के एलिसी पैलेस पहुंचे हैं. इस दौरान दोनों ने गर्मजोशी के साथ गले भी मिले हैं.








PM Modi France Visit Live: भारतीयों को पांच साल का लॉन्ग टर्म पोस्ट-स्टडी वीजा मिलेगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ''पिछली बार जब मैं फ्रांस आया था तब तय हुआ था कि फ्रांस में पढ़ने वाले भारतीय स्टूडेंट्स को दो साल का पोस्ट-स्टडी वर्क वीजा दिया जाएगा. अब यह भी निर्णय लिया गया है कि फ्रांस में मास्टर्स करने वाले भारतीयों को पांच साल का लॉन्ग टर्म पोस्ट-स्टडी वीजा दिया जाएगा.''

PM Modi France Visit Live: रीयूनियन आईलैंड में ओसीआई कार्ड को लेकर दिक्कतें दूर- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ''कुछ वर्ष पहले जब नीति आयोग बना तो हमने इंडियन डायस्पोरा के सामर्थ्य और योगदान को उचित स्थान दिया है. मुझे कहते हुए खुशी है कि रीयूनियन आईलैंड में ओसीआई कार्ड को लेकर जो दिक्कतें थीं, अब वो दूर हो गई हैं. अब वहां ओसीआई कार्ड इश्यू होने लगे हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि मार्तिनीक और गवादेलूप में भी इसका समाधान निकाला जाए.''

PM Modi France Visit Live: भारतीय समुदाय के माध्यम से भेजा गया धन 100 बिलियन डॉलर को पार कर चुका है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ''भारत दुनिया का पहला देश है जहां विदेश में रहने वाले भारतीय समुदाय के माध्यम से भेजा गया धन 100 बिलियन डॉलर को पार चुका है. खुशी की बात है कि आपका ये योगदान निरंतर बढ़ रहा है. मेरा आपसे एक और आग्रह है कि आपको अब भारत में निवेश के लिए भी पूरे उत्साह से आगे आना होगा. भारत अब अगले 25 वर्षों में विकसित होने के लक्ष्य पर काम कर रहा है. इसमें आपकी भूमिका भी बड़ी है. आप जिस भी सेक्टर में काम कर रहे हैं, उससे जुड़ी संभावनाओं को जरूर भारत में एक्सप्लोर करें.'' 

PM Modi France Visit Live: फ्रांस में भारत के UPI के उपयोग को लेकर हुआ समझौता- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ''मुझे खुशी है कि भारत-फ्रांस इस दिशा में भी मिलकर काम कर रहे हैं. फ्रांस में भारत के यूपीआई के उपयोग को लेकर भी समझौता हो गया है. मैं तो समझौता करके चला जाऊंगा, आगे बढ़ाने का काम आपका है. आने वाले दिनों में इसकी शुरुआत एफिल टावर से की जाएगी. यानी अब भारतीय टूरिस्ट मोबाइल ऐप के जरिये एफिल टावर पर रुपये में भुगतान कर पाएगा.''

PM Modi France Visit Live: पीएम मोदी बोले- सिर्फ यूपीआई ऐप को डाउनलोड करके रख लीजिए...

डिजिटल इंडिया की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''मैं आपको भी चुनौती देता हूं कि अगली बार आप भारत में आएं तो जेब में एक भी पैसा लिए बगैर निकलिए घर से, खाली जेब, सिर्फ मोबाइल फोन पर यूपीआई ऐप को डाउनलोड करके रख लीजिए, आप पूरा हिंदुस्तान घूमकर के आएंगे, एक नए पैसे कैश की जरूरत के बिना आप अपना गुजारा कर सकते हैं. 

PM Modi France Visit Live: भारत में चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के लिए रिवर्स काउंटिंग की गूंज सुनाई दे रही है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ''इक्कीसवीं सदी की दुनिया टेक्नोलॉजी और टैलेंट के दम पर ही आगे बढ़ेगी. भारत और फ्रांस के बीच साझेदारी का यह बहुत बड़ा आधार है. हमारा स्पेस प्रोग्राम इसका प्रमाण है. थुंबा में जब साउंडिंग रॉकेट स्टेशन के निर्माण की बात आई तो फ्रांस ही था जो मदद के लिए आगे आया. उसके बाद से हम दोनों देशों ने स्पेस सेक्टर में बहुत लंबा सफर तय किया है. आज हम एक-दूसरे के सैटेलाइट्स लॉन्च कर रहे हैं. आपको खुशी होगी अभी जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो भारत में चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग के लिए रिवर्स काउंटिंग की गूंज सुनाई दे रही है.'' 

PM Modi France Visit Live: भारत मॉडल ऑफ डाइवर्सिटी भी है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ''भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है और भारत मॉडल ऑफ डाइवर्सिटी भी है. ये हमारी बहुत बड़ी शक्ति है, बहुत बड़ी ताकत है. एक उदाहरण देता हूं. हमारे यहां कहावत है कि कोस-कोस पर बदले पानी, चार कोस पर वानी यानी हर कुछ दूरी पर भारत में पानी का स्वाद बदल जाता है और वाणी यानी लैंगुएज भी बदल जाती है. भारत में 100 से ज्यादा भाषाएं हैं. एक हजार से ज्यादा बोलियां हैं.''

PM Modi France Visit Live: रोमा रोला ने कहा था इंडिया इज द मदर ऑफ अवर सिविलाइजेशन- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ''फ्रांस का गौरवगान करते हुए महात्मा गांधी ने कहा था- लिबर्टी, इक्वलिटी एंड फ्रेटरनिटी दुनिया को इन तीन शब्दों की शक्ति समझाने वाला देश फ्रांस है. जिस समय विश्व के अधिकांश देश भारत को सिर्फ आधिपत्य जमाने की दृष्टि से देख रहे थे तब नोबेल पुरस्कार विजेता रोमा रोला ने कहा था इंडिया इज द मदर ऑफ अवर सिविलाइजेशन.''

PM Modi France Visit Live: वो उपहार मेरे लिए आज भी अनमोल है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ''मेरा खुद का व्यक्तिगत रूप से फ्रांस के प्रति लगाव बहुत पुराना रहा है. मैं उसे कभी भूल नहीं सकता. करीब-करीब 40 साल पहले गुजरात के अहमदाबाद में फ्रांस के एक कल्चरल सेंटर अलायंस फ्रांसे की शुरुआत हुई थी और भारत में फ्रांस के उस कल्चरल सेंटर का पहला मेंबर आज आपसे बात कर रहा है. मजा इस बात का है कि कुछ साल पहले फ्रांस सरकार ने पुराने रिकॉर्ड में से मेरा वहां का आईकार्ड निकालकर उसका जेरोक्स मुझे दिया था, वो उपहार मेरे लिए आज भी अनमोल है.''

PM Modi France Visit Live: जी-20 को लेकर ये बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ''भारत-फ्रांस की इस स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप पर 25 साल के उत्सव का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है. आज दुनिया नए वर्ल्ड ऑर्डर की तरफ बढ़ रही है. भारत का सामर्थ्य और भारत की भूमिका बहुत तेजी से बदल रही है. भारत इस समय जी-20 का प्रेसिडेंट है. पहली बार किसी देश की प्रेसिडेंसी में ऐसा हो रहा है जब उस देश के कोने-कोने में 200 से ज्यादा बैठकें हो रही हैं. पूरा जी-20 समूह भारत के सामर्थ्य को देख रहा है. उससे मंत्रमुग्ध है.''

PM Modi France Visit Live: पीएम मोदी ने किया वैदिक काल के मंत्र का जिक्र

पीएम मोदी ने कहा, ''फ्रांस का नेशनल एंथम कहता है मार्शॉ-मार्शॉ यानी लेट अस मार्च, लेट अस मार्च, हमारे यहां भी वैदिक काल से जो मंत्र हमें प्रेरणा देता रहा है, वो है चरैवेती-चरैवेती, यानी चलते रहिए, लेट्स मार्च... और यही भावना कल हमें नेशनल डे परेड में भी दिखाई देने वाली है. जल, थल, नभ में भारत की रक्षा करने वाली तीनों सेनाओं के जवान कल परेड में हिस्सा लेने वाले हैं. ये जो संग है न, कुछ विशेष संग है. संग भी है, अलग-अलग रंग भी है और चारों तरफ उमंग भी है. ये वाकई अद्भुत है.'' 

PM Modi France Visit Live: 'भारत-फ्रांस की अटूट दोस्ती', जानें क्या कुछ बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ''आज दिन में प्राइम मिनिस्टर एलिजाबेथ बोर्न मुझे एयरपोर्ट पर रिसीव करने आई थीं और कल मैं अपने मित्र प्रेसिडेंट मैक्रों के साथ नेशनल डे परेड का हिस्सा बनूंगा. ये आत्मीयता सिर्फ दो देशों के नेताओं के बीच नहीं है, बल्कि ये भारत-फ्रांस की अटूट दोस्ती का प्रतिबिंब है, रिफ्लेक्शन है.''

PM Modi France Visit Live: फ्रांस की जनता को बहुत-बहुत बधाई देता हूं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ''मैं इससे पहले भी कई बार फ्रांस आ चुका हूं लेकिन इस बार मेरा फ्रांस आना और भी विशेष है. कल फ्रांस का नेशनल डे है. मैं फ्रांस की जनता को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं फ्रांस के लोगों का हृदय से धन्यवाद करता हूं.''

PM Modi France Visit Live: पीएम मोदी बोले- मोबाइल फोन पर लाइव टेलीकास्ट सुनना तो मुश्किल काम नहीं है, लेकिन...

पीएम मोदी ने कहा, ''मुझे आज बताया गया कि आज इस समारोह में, बहुत लोग ऐसे हैं, जो 11-11, 12-12 घंटे सफर करके यहां पहुंचे हैं. इससे बड़ा प्यार क्या हो सकता है जी, हम जानते हैं कि टेक्नोलॉजी के जमाने में किसी के लिए भी घर बैठकर के मोबाइल फोन पर लाइव टेलीकास्ट सुनना तो मुश्किल काम नहीं है लेकिन उसके बावजूद भी इतनी बड़ी तादात में, इतने दूर से लोगों का आना, समय निकालकर आना... मेरे लिए तो एक बहुत बड़ा सौभाग्य का अवसर है कि मुझे आप सबके दर्शन करने का अवसर मिला है. मैं आप सभी का यहां आने के लिए हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं.''

PM Modi France Visit Live: हम भारतीय जहां जाते हैं एक मिनी इंडिया जरूर बना लेते हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ''देश से दूर जब मैं भारत माता की जय का आह्वान सुनता हूं, कहीं से आवाज आती है- नमस्कार तो ऐसा लगता है जैसे घर आ गया हूं. पर हम भारतीय जहां भी जाते हैं, एक मिनी इंडिया जरूर बना लेते हैं.''

PM Modi France Visit Live: 'भारत माता की जय' के साथ पीएम मोदी ने किया संबोधन शुरू

पेरिस के ला सीन म्यूजिकल में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के समक्ष अपने संबोधन की शुरुआत 'भारत माता की जय' के नारे के साथ की है. उन्होंने कहा, ''आज का ये नजारा, ये दृश्य अपने आप में अद्भुत है. ये उत्साह अभूतपूर्व है. ये स्वागत उल्लास से भर देने वाला है. भारत माता की आवाज सुनकर ऐसे लगता है की घर आ गया हूं. आप सभी का यहां आने के लिए हृदय से आभार. कल फ्रांस का नेशनल डे है. फ्रांस की जनता का हृदय से आभार मुझे आमंत्रित करने के लिए.''


PM Modi France Visit Live: पेरिस में भारतीय समुदाय के बीच पीएम मोदी

पेरिस के ला सीन म्यूजिकल में पीएम मोदी भारतीय समुदाय को संबोधित करने पहुंचे हैं. पीएम मोदी के वहां पहुंचते ही 'मोदी-मोदी' के नारे लगे. इसके बाद दोनों देशों के राष्ट्रगान की धुन गूंजी. 

PM Modi France Visit Live: पीएम मोदी के स्वागत में भारतीय समुदाय ने दीं सांस्कृति प्रस्तुतियां

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में पेरिस के ला सीन म्यूजिकल में प्रवासी भारतीयों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जा रही हैं. भारतीय समयानुसार रात करीब 11 बजे पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं.

PM Modi France Visit Live: पेरिस में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में कुछ ही देर में शामिल होंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी जल्द ही पेरिस में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. शेड्यूल के मुताबिक, भारतीय समयानुसार रात करीब 11 बजे पीएम मोदी पेरिस में ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

PM Modi France Visit Live: फ्रांस की प्रधानमंत्री से क्या हुई पीएम मोदी की बात?

फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ हुई पीएम मोदी की बातचीत के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है. पीएमओ ने ट्वीट किया, ''पेरिस में पीएम मोदी की फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ सार्थक बातचीत हुई. नेताओं ने भारत-फ्रांस साझेदारी के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की और साथ ही साथ दोनों देशों के बीच रिश्तों को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की.''





PM Modi France Visit Live: फ्रांस की पीएम के साथ प्रधानमंत्री मोदी की हुई वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में अपनी फ्रांसीसी समकक्ष एलिजाबेथ बोर्न से मुलाकात की और द्विपक्षीय और पारस्परिक हितों के मुद्दों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने एलिजाबेथ बोर्न के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता में हिस्सा लिया.





PM Modi France Visit Live: फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्शर से पीएम मोदी की हुई ये बातचीत

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया, ''पेरिस में पीएम मोदी की फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्शर के साथ एक सार्थक बैठक हुई. उन्होंने आपसी हित के कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और कई क्षेत्रों में भारत-फ्रांस सहयोग को गहरा करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए.''





PM Modi France Visit Live: फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्शर से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस में फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्शर से मुलाकात की है. पीएम मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर हैं और कल पेरिस में बैस्टिल डे परेड में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.





PM Modi France Visit Live: पीएम मोदी ने की भारतीय प्रवासियों की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों की तारीफ की है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ''पेरिस में भारतीय प्रवासियों की ओर से गर्मजोशी से स्वागत! दुनियाभर में हमारे प्रवासी भारतीयों ने अपनी पहचान बनाई है और उनके परिश्रम और मेहनती स्वभाव की प्रशंसा की जाती है.''





PM Modi France Visit Live: ढोल बजाकर किया पीएम मोदी का स्वागत

पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतीय समुदाय के लोग ढोल लेकर पहुंचे थे. कुछ लोग पीएम मोदी तस्वीरें और हाथ में तिरंगा लिए 'मोदी-मोदी' के नारे लगाते नजर आए. इसका वीडियो सामने आया है.





PM Modi France Visit Live: पेरिस के होटल के बाहर भारतीय समुदाय ने किया पीएम मोदी का जोरदार स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेरिस के होटल प्लाजा एथेनी पहुंचे हैं. होटल के बाहर भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी के स्वागत के लिए एकत्र हुए थे. उन्होंने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाकर पीएम मोदी का स्वागत किया.





PM Modi France Visit Live: पेरिस पहुंचकर ये बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पहुंचकर ट्वीट किया, ''पेरिस में उतर गया हूं. इस यात्रा के दौरान भारत-फ्रांस सहयोग को बढ़ावा मिलने की आशा है. आज मेरे विभिन्न कार्यक्रमों में शाम को भारतीय समुदाय के साथ बातचीत भी शामिल है.''





PM Modi France Visit Live: पेरिस में एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पेरिस एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने पीएम मोदी की अगवानी की. पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.





PM Modi Paris Visit Live: पेरिस पहुंचे पीएम मोदी, जानें आज का शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गए हैं. पेरिस के ओरली हवाई अड्डे पर उनका विमान उतरा है. भारतीय समयानुसार शाम के करीब 7:30 बजे पीएम मोदी सीनेट पहुंचेंगे और सीनेट के अध्यक्ष गेराड लार्चर से मुलाकात करेंगे. भारतीय समयानुसार रात करीब 8:45 बजे, PM मोदी फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ बैठक करेंगे. वह भारतीय समयानुसार रात करीब 11 बजे प्रतिष्ठित ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसके बाद भारतीय समयानुसार देर रात 00:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की ओर से आयोजित एक निजी रात्रिभोज के लिए एलिसी पैलेस पहुंचेंगे.

PM Modi France Visit Live: डीएसी ने 26 राफेल मरीन एयरक्राफ्ट खरीदने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (13 जुलाई) को फ्रांस दौरे पर रवाना हो गए. कुछ देर में वह पेरिस पहुंचेंगे. इस दौरान गुरुवार को ही रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने भारतीय नौसेना की परिचालन क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए फ्रांस से 26 राफेल समुद्री विमानों की खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है.

बैकग्राउंड

PM Narendra Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के तहत 13 और 14 जुलाई को फ्रांस में रहेंगे. इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस बैस्टिल डे में वह विशिष्ट अतिथि की भूमिका में शामिल होंगे और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत विभिन्न अधिकारियों और भारतीय समुदाय से वह मिलेंगे.


पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान गुरुवार को रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने भारतीय नौसेना की परिचालन क्षमताओं को बढ़ावा देने के लिए फ्रांस से 26 राफेल समुद्री विमानों की खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है.


पीएम मोदी की इस यात्रा से भारत और फ्रांस के संबंध कई मोर्चों पर और मजबूत होने की उम्मीद की जा रही है. पीएम मोदी ने गुरुवार को कहा विश्वास जताया कि उनकी फ्रांस यात्रा से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी को नई रफ्तार मिलेगी. उन्होंने कहा कि फ्रांस की यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ कई तरह के विषयों पर विस्तार से चर्चा करने के लेकर आशान्वित हैं.


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, फ्रांस रवाना होने से पहले अपने संदेश में पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मैं अपने मित्र, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर 13 से 14 जुलाई तक फ्रांस के राजकीय दौरे पर रहूंगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह यात्रा इसलिए खास है क्योंकि मुझे राष्ट्रपति मैक्रों के साथ फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस या बैस्टिल दिवस पर पेरिस में होने वाले समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होना है. बैस्टिल दिवस परेड में भारत की तीनों सेनाओं का दल भी हिस्सा लेगा, जबकि भारतीय वायुसेना इस अवसर पर फ्लाई-पास्ट का प्रदर्शन करेगी.’’


प्रधानमंत्री ने दोनों देशों की सामरिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘इस वर्ष हमारी रणनीतिक साझेदारी की वर्षगांठ है. गहरे विश्वास और संकल्प में निहित हमारे दोनों देशों के बीच रक्षा, अंतरिक्ष, असैन्य परमाणु, नीली अर्थव्यवस्था, व्यापार, निवेश, शिक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच मेल-मिलाप सहित विभिन्न क्षेत्रों में करीबी सहयोग हो रहा है.’’ 


उन्होंने कहा, ‘‘हम क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति मैक्रों से अपनी मुलाकात और विस्तृत विषयों पर चर्चा करने को लेकर उत्सुक हूं ताकि दीर्घकालीन और समय पर खरी उतरने वाली हमारी साझेदारी अगले 25 वर्षों के कालखंड में और आगे बढ़े.’’ 


पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2022 की उनकी पिछली फ्रांस यात्रा के बाद से उन्हें राष्ट्रपति मैक्रों से मिलने के अनेक अवसर मिले हैं और हाल ही में मई 2023 में जी-7 शिखर वार्ता के दौरान जापान के हिरोशिमा में भी उनसे मुलाकात हुई थी. पीएम मोदी ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान वह फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न, सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्शल और नेशनल असेंबली की अध्यक्ष येल ब्रॉन-पिवे सहित फ्रांस के नेतृत्व से बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हैं. 


उन्होंने कहा, ‘‘अपनी यात्रा के दौरान, मुझे ऊर्जावान भारतीय समुदाय, दोनों देशों के दिग्गज सीईओ और फ्रांस के प्रसिद्ध महानुभावों से मिलने का अवसर मिलेगा. मुझे विश्वास है कि मेरी यात्रा से हमारी रणनीतिक साझेदारी को नई गति मिलेगी.’’ विदेश मंत्रालय के अनुसार राष्ट्रपति मैक्रों, प्रधानमंत्री के सम्मान में एक राजकीय भोज की मेजबानी करेंगे और एक निजी रात्रि भोज भी देंगे. 


प्रधानमंत्री मोदी का फ्रांस के प्रधानमंत्री और वहां की सीनेट और नेशनल असेंबली के अध्यक्षों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है. वह फ्रांस में भारतीय समुदाय के लोगों, भारतीय और फ्रांसीसी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और फ्रांस के गणमान्य लोगों से भी संवाद करेंगे.


पीएम मोदी फ्रांस की यात्रा पूरी करने के बाद 15 जुलाई को अबू धाबी जाएंगे. इस यात्रा के दौरान फ्रांस के साथ सामरिक, वैज्ञानिक, अकादमिक और आर्थिक सहयोग जैसे विविध क्षेत्रों में भविष्य के सहयोग का रास्ता तलाशने पर भी चर्चा होगी. इसमें रक्षा, अंतरिक्ष, कारोबार और निवेश के क्षेत्र शाामिल हैं.


(इनपुट भाषा से भी)


यह भी पढ़ें- Chandrayaan 3 Launch: मिशन चंद्रयान-3 के लॉन्च का काउंटडाउन शुरू, कल दोपहर में होगा प्रक्षेपण

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.